कोलकाता की कंपनी का भोपाल में फर्जीवाड़ा

भोपाल। कोलकाला की एक फर्जी चिटफंड कंपनी ने भोपाल आकर अपना जाल फैलाया और लोगों को मोटा ब्याज देने का लालच देकर रकम जमा करा फरार हो गई। ठगे हुए लोग अब पुलिस थानों के चक्कर लगा रहे हैं।

यहां के ऐशबाग थाना पुलिस ने एशबाग निवासी सुरेश बाथम ने रिपार्ट दर्ज कराई है कि कोलकाता की शक्ति कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के डायरेक्ट नकुल मण्डल ने उनसे संपर्क किया और कंपनी के नए आफर के बारे में बताते हुए वादा किया कि यदि अभी निवेश करते हैं तो बहुत फायदा होगा।

नकुल की बातों में आकर सुरेश ने अगस्त 2012 को 50 हजार रुपए जमा करा दिए। सुरेश खुद था कि उसे 2019 में मोटा ब्याज मिलेगा, लेकिन जब इस बारे में उसने अपने परिचितों को बताया तो उन्होंने शक जाहिर किया।

सुरेश ने बाजार में चल रहीं फर्जी कंपनियों के बारे में और जानकारी जुटाई तो उसका शक गहरा हो गया। फिर उसने शक्ति कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड की वैधानिकता के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि इस नाम की कोई कंपनी रजिस्टर्ड ही नहीं है।

ठगा हुआ सुरेश अंतत: पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने संबंधित कंपनी के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि दीपावली के बाद कंपनी संचालकों की गिरफ्तारी की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!