अब जॉब सीकर्स के लिए नगरनिगम भोपाल बनाएगा रेंटेड हाउस

भोपाल। रेनबसेरा कुछ निर्धन नागरिकों के लिए अधिकतम पांच रातों की गुजर बसर का ठिकाना हुआ करता है, लेकिन यदि कोई स्ट्रगलर भोपाल में जॉब तलाशने या जॉब करने के लिए आए तो उसकी सबसे पहली प्रोबलम होती है रेंटेड हाउस।

कभी—कभी तो हाउस रेंट बंदे की सेलरी से ज्यादा हो जाता है। शेयर्ड रूम की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन अब ये सारी प्राबलम्स साल्व होने जा रहीं हैं, क्योंकि भोपाल में नगरनिगम रेंटेड हाउस बनाने जा रहा है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने निर्देशित किया कि भोपाल नगर में काम की तलाश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रेंटल हाउस योजना प्रारंभ की जाए। इससे कम किराए पर जरूरतमंदों में आवास की सुविधा मुहैया होगी।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री एस. पी. एस. परिहार, आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री संजय शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव तथा विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


न्यू मार्केट को कार्पोरेट लुक


मंत्री श्री गौर ने सबसे पहले न्यू मार्केट सब-वे के विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सब-वे में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, इंडियन कॉफी हाउस के पास रास्ता को चौड़ा करने एवं उसको सुन्दर बनाने तथा कार्य को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालीटेक्निक चौराहे के निरीक्षण में चौराहा के सौदर्यीकरण तथा मुख्यमंत्री निवास जाने वाली रोड को आकर्षक बनाने के साथ ही कमला पार्क क्षेत्र को सुन्दर बनाने के निर्देश दिए।

ओवर ब्रिज का काम भी देखा


श्री गौर ने काला दरवाजा से लोकायुक्त कार्यालय तक 17 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने आर.ओ.बी. के पास कोहेफिजा थाने के सामने रखे पुराने वाहनों को सड़क से हटवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में बताया गया कि आर.ओ.बी. मार्च 2013 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके पिलर एवं पिरामिड को आकर्षक बनाया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री ने ईदगाह हिल्स स्थित वाजपेई नगर में झुग्गी-झोपड़ीवासियों के लिए 97 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 3,328 आवास के निर्माण को भी देखा। उन्होंने कहा कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। शहर में नयी झुग्गी न बनने पाए, इसके लिए रेंटल हाउस योजना भोपाल नगर में प्रारंभ की जाए। श्री गौर ने जवाहरलाल नेहरू केंसर अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे रैन बसेरा एवं सुलभ काम्पलेक्स के कार्य को भी देखा। बताया गया कि यह दोनो कार्य 30 नवम्बर तक पूरे हो जाएंगे।

अब आनलाइन मिलेंगे मेरिज सर्टिफिकेट


मंत्री श्री गौर ने लाल घाटी चौराहे के विकास में यातायात की सुविधा के साथ ही चौराहे के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने नयी जेल के सामने तैयार की गयी उच्च-स्तरीय पेयजल टंकी को भी देखा। नगर निगम जोनल कार्यालय भेल गोविंदपुरा के निरीक्षण में मंत्री श्री गौर को बतलाया गया कि सम्पत्ति कर एवं जल कर के भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है। अब तक 13 करोड़ की राशि ऑनलाइन जमा हुई है। निगम शीघ्र ही मेरिज सर्टिफिकेट, बिल्डिंग परमीशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने की ऑनलाइन व्यवस्था करेगा।

दिसम्बर तक पूरा करो ROB


नगरीय प्रशासन मंत्री ने साकेत नगर क्षेत्र में एम्स से गुजरने वाले वाले नाले के चैनेलाईजेशन कार्य को भी देखा। उन्होंने कार्य को गति देने के लिए आने वाले व्यवधानों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। श्री गौर ने बाग मुगलिया बस स्टेण्ड को सुन्दर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हबीबगंज आर.ओ.बी. के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। लगभग 38 करोड़ की लागत के इस कार्य को दिसम्बर 2013 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!