भोपाल। त्रि-स्तरीय समयमान वेतनमान देने, पूर्व की भांति पेंशन लाभ देने तथा अनुकंपा नियुक्ति में योग्यता की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर लघु वेतन कर्मचारी, कोटवार, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 21 नवंबर को भोपाल में राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
घोषित आंदोलन की तैयारी के लिए मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह तोमर के नेतृत्व में अनेक कर्मचारियों ने गुरुवार को शहर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, कोटवारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओं से संपर्क किया। सभी को बताया गया कि मुरैना जिले के कर्मचारी २० नवंबर की रात ११ बजे मुरैना रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
ये हैं मांगें
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियमित कर्मचारियों की तरह शासकीय सुविधाएं दी जाएं।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति की आयु ६२ वर्ष की जाए।
- ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि का स्वामित्व प्रदान किया जाए।
- कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतनमान दिया जाए।
- कार्यभारित को नियमित कर्मचारियों की सुविधाएं प्रदान की जाएं।