भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास
मंत्री जयराम रमेश सुबह भोपाल पहुंचे। वे यहां केंद्र की योजनाओं जैसे
मनरेगा और ग्रामीण विकास से संबंधित अन्य योजनाओं की समीक्षा आदि करने आए
हैं।
केंद्रीय
मंत्री जयराम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर
मनरेगा और ग्रामीण विकास मंत्रालय की अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने इन योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जाना। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्र सरकार से इन योजनाओं का पैसा जल्द दिलाने की मांग की। जयराम रमेश ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली और योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाई।