भोपाल के लिए क्या है जरूरी, मजार या फ्लाइओवर ?

भोपाल। नगरनिगम की एक कार्रवाई के बाद आज दिनभर एक वर्ग विशेष में बहस मुद्दा यह बना रहा कि भोपाल के लिए जरूरी क्या है, मजार या फ्लाइओवर। ज्यादातर लोगों का कहना है, दोनों। हम भविष्य के लिए इतिहास नहीं मिटा सकते।


यह विवाद तब शुरू हुआ जब फ्लाई ओवर के लिए सड़क चौड़ी करते समय रॉयल मार्केट स्थित स्टेट बैंक के सामने बीआरटीएस रूट पर करीब 150 साल पुरानी तीन कब्रें सामने आई हैं। बताया जाता है कि पहले ये कब्रें स्टेट बैंक आफ इंडिया के कैम्पस में थीं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नगर निगम कर्मचारी इन्हें हटाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।

जिसकी खबर लगते ही कोहेफिजा पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए, जिन्होंने लोगों को समझाइश देकर स्थिति को संभाला। उधर, कब्रें निकलने की खबर तेजी से शहर में फैल गई। दूर-दूर से लोग और इतिहास के जानकार इन्हें देखने आने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोहेफिजा पुलिस और एसडीएम चंद्रमोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!