ब्रांडेड दवाएं लिखने वाले जेपी हास्पिटल डॉक्टर को नोटिस जारी

भोपाल। जेपी अस्पताल में शुभारंभ के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण योजना बंद हो गई। एक महिला तो यही चिल्ला रही थी और भी न जाने क्या क्या हंगामा मचा रही थी। दरअसल जेपी के डॉक्टर्स ने पुरानी आदत के अनुसार ब्रांडेड दवाएं लिख डालीं थीं। यह सबकुछ तब हुआ जब जेपी में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम चल रहा था। 

प्रमुख सचिव प्रवीरकृष्ण ने इस मामले में सीएमएचओ से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला एवं सिविल सर्जन डॉ.वीणा सिन्हा को बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्ती बरतने की हिदायत दी। प्रमुख सचिव ने महिला को बाहर की दवा लिखने वाले डॉ. खाम्बरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

डॉ.खाम्बरा को सात दिन के भीतर जवाब पेश करना है। जेपी अस्पताल में योजना का शुभारंभ शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। यह कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चला। इस बीच करीब 11.30 बजे यास्मीन नामक महिला मरीज ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला बाहर की दवा लिखे जाने पर हंगामा किया। यह उसे वक्त उसे पता चला गई है, जब वह दवा वितरण केंद्र पर दवा देने से मना कर दिया गया। महिला हंगामा कर रही थी, इसी बीच प्रमुख सचिव दवा वहां पहुंच गए। महिला ने उनसे भी शिकायत की। इस पर प्रमुख सचिव अस्पताल प्रबंधन पर भड़क उठे और अधिकारियों को फटकार लगाई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!