मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तीर्थ यात्रियों करते रहे इंतजार नहीं आई ट्रेन

सीहोर।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जिले से करीब 295 तीर्थ यात्रियों को शामिल किया गया। यात्रा के तहत रामेश्वरम् की यात्रा के लिए सरकार द्वारा विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ट्रेन लेट हो जाने के कारण तीर्थ यात्री सुबह सात बजे से भूखे बैठे रहकर शाम साढ़े चार बजे तक लंबा इंतजार करते रहे। यहां पर मौजूद अनेक तीर्थ यात्रियों में व्यवस्था को लेकर असंतोष  व्याप्त था।

यात्रियों का कहना था कि हम लोग सुबह से ही भूखे बैठे हुए है न तो ट्रेन का कोई पता है न ही खाने का इंतजाम किसी ने किया है। हमारे द्वारा इधर-उधर से चाय-नाश्ते का इंतजाम कर गुजारा चल रहा है। इस संबंध में ग्राम उलझावन निवासी भागीरथ, राजमल, काकड़खेडा निवासी मिश्री लाल, बुधनी निवासी भगवती खत्री और पुष्पा अरोरा ने कहा कि हम लोग तय समय पर आ गए है. किंतु ट्रेन कब आएंगी और कब जाएंगी यह कोई भी बताने वाला नहीं है। ऐसे में मुसाफिर काफी परेशान हैं। 

आष्टा से पूरण सिंह, सजन सिंह, रतन लाल, दिलीप सिंह, रामलाल, गंगाधर और शिव्चरण आदि ने बताया कि विशेष ट्रेन का इंतजार किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन पर पूछताछ की जा रही है तो यहां पर कोई ट्रेन का सही टाइम नहीं बताया जा रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!