यात्रियों का कहना था कि हम लोग सुबह से ही भूखे बैठे हुए है न तो ट्रेन का कोई पता है न ही खाने का इंतजाम किसी ने किया है। हमारे द्वारा इधर-उधर से चाय-नाश्ते का इंतजाम कर गुजारा चल रहा है। इस संबंध में ग्राम उलझावन निवासी भागीरथ, राजमल, काकड़खेडा निवासी मिश्री लाल, बुधनी निवासी भगवती खत्री और पुष्पा अरोरा ने कहा कि हम लोग तय समय पर आ गए है. किंतु ट्रेन कब आएंगी और कब जाएंगी यह कोई भी बताने वाला नहीं है। ऐसे में मुसाफिर काफी परेशान हैं।
आष्टा से पूरण सिंह, सजन सिंह, रतन लाल, दिलीप सिंह, रामलाल, गंगाधर और शिव्चरण आदि ने बताया कि विशेष ट्रेन का इंतजार किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन पर पूछताछ की जा रही है तो यहां पर कोई ट्रेन का सही टाइम नहीं बताया जा रहा है।