
भोपाल। कटनी कांड में डेमेज कंट्रोल के लिए कटनी गए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया बजाए किसानों को शांत कराने के एक नया विवाद खड़ा कर आए। उन्होंने चिता पर बैठे किसानों को जयदू का कार्यकर्ता बताते हुए दलाल तक कह डाला।
यह जानकारी देते हुए आंदोलन के समन्वयक सौरभ नायक ने बताया कि कुसमरिया ने यहां सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं कहे, उल्टा जयदू को कोसते हुए लौट गए। श्री नायक ने बताया कि वे केवल डुकरिया तक पहुंचे लेकिन बुझबुझा व खन्ना नहीं गए जबकि पीड़ित किसानों तीन गावों में मौजूद हैं। श्री नायक ने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा। आगामी रणनीति बन रही है और शीघ्र ही आंदोलन और तेज हो जाएगा।