भाजपा में उठी आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब बहुत तेजी से बढने लगी और इस कडी में आज राज्य में आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग ने एक बार ​​फिर जोर पकडना शुरू कर दिया है। यह मांग पहले कांग्रेस के नेता करते थे, लेकिन इस बार सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.के नेताओं ने करके वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी हाईकमान को सकते में डाल दिया है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश दरबार ने खरगोन में अनुसूचित जाति के राज्यस्तरीय सम्मेलन में इस मांग को जोरदार तरीके से उठाते हुए एक बार ​फिर मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम को गति दे दी है।

सम्मेलन के मंच पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने समर्थन करते हुए भाजपा और कांग्रेस के स्वर में स्वर मिला देने से दोनों में खलबली मचा देने की शुरूआत कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि बाला बच्चन के खैरख्वाह केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के कद्दावार नेता कमलनाथ है और श्री नाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाडा और प्रभाव वाले महाकौशल अंचल में सर्वाधिक आदिवासी एवं अनुसूचित जाति की विधानसभा सीटे आती है। इस प्रकार से श्री बच्चन का प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग का समर्थन करना एक प्रकार से इसमें श्री नाथ का अप्रत्यक्ष समर्थन माना जा सकता है।

पूर्व केन्द्रीय एवं भाजपा आदिवासी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा भी समय समय पर प्रदेश में आदिवासी नेता को पार्टी संगठन का नेतृत्व सौंपने और मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम चलाई है। श्री कुलस्ते ने तीन वर्ष पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव के समय सर्वानु​मति को ठेंगा दिखाते हुए स्वयं ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद वे चुनाव मैदान से हट गए थे। इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष प्रभात झा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं इंदौर से सात बार की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी चुनौती देने का प्रयास किया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!