बीएड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की फीस तय

भोपाल। बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों की फीस प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने नए सिरे से तय कर दी है। दरअसल, नेशनल काउंसिल टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इन पाठ्यक्रमों को एक साल से दो साल का कर दिया है। इसके चलते प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति ने भी पाठ्यक्रमों का शुल्क सालाना के हिसाब से शिक्षण सत्र 2015-16 और शिक्षण सत्र 2016-17 तक के लिए तय किया है। बीएड कॉलेजों की सालाना अधिकतम फीस 35 हजार और मिनीमम फीस 25 हजार रुपए तय की गई है। इस हिसाब से अब बीएड की पढ़ाई 50 हजार से 72 हजार रुपए तक में पूरी होगी। बीपीएड की श्

सालाना फीस भी अधिकतम 36 हजार और मिनीमम 25 हजार रुपए तय की गई है। एमएड कॉलेजों की सालाना फीस 30 हजार से 50 हजार रुपए तक तय की गई है। वहीं एमपीएड के 6 कॉलेजों की सालाना फीस 40 हजार से 50 हजार रुपए तय की गई है।

तय फीस वाले कॉलेज
बीएड कॉलेज-496
एमएड कॉलेज- 72
बीपीएड कॉलेज-46
एमपीएड कॉलेज-6


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !