आईएफएस अफसरों की पदोन्नति व तबादला सूची जारी

भोपाल। राज्‍य शासन के वन विभाग ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पदोन्‍नति एवं स्‍थानान्‍तरण्‍ा आदेश जारी किये हैं।

विभाग ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी आरएन सक्‍सेना प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक एवं सदस्‍य (पर्यावरण एवं वन) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल को प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (कार्य आयोजना, वन भू-अभिलख) भोपाल के पद पर पदस्‍थ किया है। यह आदेश डॉ. पीके शुक्‍ला के 30 सितम्‍बर को सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रभावशील होगा।

अन्‍य आदेश में डॉ. अनिमेष शुक्‍ला अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (प्रशासन-1) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक के पे-बैंड एसएजी् रुपये 75,500-80,000 में पदोन्‍नत करते हुए 30 सितम्‍बर को रिक्‍त होने वाले पद पर पदोन्‍नत कर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक एवं सदस्‍य (पर्यावरण एवं वन) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल के पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्‍थ किया गया है। 

एक अन्‍य आदेश में अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (अनुसंधान विस्‍तार एवं लोक वानिकी) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (सर्तकता एवं शिकायत) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल तथा पीके चौधरी अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (सर्तकता एवं शिकायत) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक (प्रशासन-1) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल पदस्‍थ किया गया हैं।

पदोन्‍नति

भारतीय वन सेवा के 1983 बैच के मुख्‍य वन संरक्षक स्‍तर के तीन अधिकारियों को पदोन्‍नत कर उनकी अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक पद पर पदस्‍थापना की गयी हैं। पदोन्‍नति के बाद अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक वाय. सत्‍यम शहडोल वृ त्‍त को (अनुसंधान विस्‍तार एवं लोक वानिकी) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल, डॉ. यू. प्रकाशम टीएफआरआई जबलपुर को यथावत तथा जय प्रकाश नारायण (अनुसंधान एवं विस्‍तार) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को मध्‍यप्रदेश राज्‍य वन विकास निगम भोपाल पदस्‍थ किया गया हैं। अन्‍य आदेश में भारतीय वन सेवा के 1991 बैच के अधिकारी धीरेन्‍द्र भार्गव वन संरक्षक (सामुदायिक वन प्रबंधन), कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को मुख्‍य वन संरक्षक पद पर पदोन्‍नत कर यथावत ही पदस्‍थ रखा गया है। एक अन्‍य आदेश में 1997 बैच के डीके अग्रवाल वनमण्‍डलाधिकारी बड़वाह को उप वन संरक्षक पद से वन संरक्षक पद पर पदोन्‍नत कर शिवपुरी सामान्‍य वन मण्‍डल में पदस्‍थ किया गया है।

तबादले

भारतीय वन सेवा के अधिकारी डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्‍तव मुख्‍य वन संरक्षक बालाघाट वृत्‍त को छिंदवाड़ा वृत्‍त, विनय कुमार वर्मन मुख्‍य वन संरक्षक (उत्‍पादन) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को शहडोल वृत्‍त, पुष्‍कर सिंह मुख्‍य वन संरक्षक छिंदवाड़ा वृत्‍त को बालाघाट वृत्‍त, सत्‍येन्‍द्र बहादुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक मप्र राज्‍य वन विकास निगम जबलपुर को मुख्‍य वन संरक्षक (संरक्षक) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल, भानु प्रकाश गुप्‍ता (वन भू-अभिलेख) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को मप्र राज्‍य वन विकास निगम भोपाल, महेन्‍द्र यादुवेन्‍दु (विकास) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को मुख्‍य वन संरक्षक भोपाल वृत्‍त, एसएस राजपूत भोपाल वृत्‍त को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल तथा भागवत सिंह (सूचना प्रौद्योगिकी) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल को (विकास) कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल पदस्‍थ किया गया हैं। अन्‍य आदेश में आरडी महला वन संरक्षक शिवपुरी को वन संरक्षक राज्‍य वन अनुसंधान संस्‍थान जबलपुर पदस्‍थ किया गया है।

इसी प्रकार उप वन संरक्षक स्‍तर के विक्रम सिंह परिहार उप संचालक पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्यान पन्‍ना को वनमण्‍डलाधिकारी बड़वाहा, अनुपम सहाय वनमण्‍डलाधिकारी रायसेन को उप संचालक पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्यान पन्‍ना, एके बरोनिया उप वन संरक्षक न्‍यायालयीन प्रकरण जबलपुर को वनमण्‍डलाधिकारी रायसेन, राजबिहारी शर्मा वनमण्‍डलाधिकारी सीधी को पश्चिम बैतूल के स्‍थान पर वनमण्‍डलाधिकारी सीधी तथा एकेएस चौहान वनमण्‍डलाधिकारी पश्चिम छिंदवाड़ा को सीधी के स्‍थान पर वनमण्‍डलाधिकारी पश्चिम बैतूल पदस्‍थ किया गया हैं।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !