भोपाल। इंदौर रेंज की आईजी अनुराधा शंकर ने एक बयान में कहा है कि धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर नमाज और पूजा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। यह बयान उन्होंने नमाज के फौरन बाद दिया है।
गौरतलब है कि पुरातत्व विभाग के आदेश के अनुसार, भोजशाला में 14-15 फरवरी को पूजा का कार्यक्रम घोषित किया गया था और 15 फरवरी को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नमाज अदा की जाना थी। कल गुरूवार को पूजा के बाद सबकी निगाहें शुक्रवार पर टिकी हुईं थी। संत पूरे दिन पूजा करने पर अड़े हुए थे, इस कारण विवाद और पेचीदा हो गया था, लेकिन प्रशासन ने एक मौलवी और 16 नमाजी को भोजशाला में नमाज अदा करवाने का प्रबंध किया। सौ से अधिक नमाजियों ने प्रशासन के फैसले के विरोध में कंट्रोल रूम में नमाज अदा की।