नई दिल्ली, 27 जनवरी 2026: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (UG)] - 2026 के कैंडिडेट्स के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। यह सूचना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और इंर्पोटेंट डेट्स के बारे में है।
CUET UG registration deadline and important dates
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू हो गई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) है, और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) है। यहां कैंडिडेट्स को ध्यान रखना होगा कि समय रात 11:50 बजे तक है। रात 11:59 बजे तक नहीं है। यानी की तारीख बदलने के 10 मिनट पहले तक का है। बेहतर होगा की रात का इंतजार ही ना किया जाए, और अभी तत्काल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
Conduct and Mode of Examination
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया है कि CUET (UG) 2026 की परीक्षाएं 11 मई से 31 मई 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख फिक्स है लेकिन NTA ने विषम परिस्थितियों में परीक्षा की तारीख बदलने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है। NTA की पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि, यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा केंद्र भारत के लगभग सभी शहरों के साथ विदेश के 15 शहरों में भी बनाए गए हैं।
NTA CUET UG 2026 HELP LINE
सहायता और संपर्क सूत्र यदि उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई या स्पष्टीकरण की आवश्यकता है, तो वे निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:
• हेल्प डेस्क नंबर: 011-40759000
• ईमेल: cuet-ug@nta.ac.in
• आधिकारिक वेबसाइट: https://nta.ac.in और https://cuet.nta.nic.in/
यह सूचना डॉ. अर्चना शुक्ला, निदेशक (NTA) के माध्यम से सार्वजनिक की गई है, ताकि आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

.webp)