भोपाल समाचार, 21 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नरेला विधानसभा के विधायक एवं सहकारिता, खेल एवं युवक कल्याण अपनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर निगम के एक वार्ड प्रभारी को सस्पेंड करवा दिया।
अमितोज सिंह ठाकुर वार्ड प्रभारी वार्ड क्रमांक 71 का निलंबन आदेश
कार्यालय नगर पालिक निगम भोपाल सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निलंबन आदेश में लिखा है कि, दिनांक 21/01/2026 को मान, मंत्री जी सहकारिता, खेल एवं युवक कल्याण द्वारा अशोका गार्डन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्री अमितोज सिंह ठाकुर वार्ड प्रभारी वार्ड क्रमांक 71 (कुर्क अमीन) अनुपस्थित पाये गये। अतः श्री अमितोज सिंह ठाकुर वार्ड प्रभारी वार्ड क्रमांक 71 (कुर्क अमीन) को बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण, दायित्व में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
(आयुक्त महो. के आदेशानुसार)
21-1-26 अपर आयुक्त
नगर निगम, भोपाल
विश्वास सारंग क्या मीडिया प्रभारी ने बताया
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जनता से लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को अशोका गार्डन क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 71 के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वार्ड कार्यालय में वार्ड प्रभारी की अनुपस्थिति पाई गई। मौके पर पेंशन संबंधी कार्यों के लिए आए नागरिकों को वार्ड प्रभारी के नदारद रहने के कारण गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर मंत्री श्री सारंग ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री श्री सारंग के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त द्वारा वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को समय पर और सुचारु रूप से सेवाएं मिल सकें।
मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड कार्यालयों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा नागरिकों से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
विश्वास सारंग का एविडेंस, आरोपों का समर्थन नहीं करता
विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग की मीडिया सेल की ओर से इस घटनाक्रम से संबंधित जो वीडियो भेजा गया है। वह वार्ड प्रभारी पर लगाए गए आरोपों का समर्थन नहीं करता। वीडियो में यह तो दिखाई दे रहा है कि वार्ड प्रभारी अपनी कुर्सी पर नहीं है परंतु यह प्रमाणित नहीं होता कि वह अपने कर्तव्य पर नहीं है। मंत्री विश्वास सारंग बोल रहे हैं कि लोग पेंशन के लिए सुबह से इंतजार में खड़े हुए हैं लेकिन वीडियो में कोई भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। वीडियो में विधायक के कार्यालय पहुंचने का समय भी नहीं दिखाई दे रहा है। हो सकता है वह लंच टाइम में गए हों।
निष्कर्ष: मंत्री विश्वास सारंग ने अमितोज सिंह ठाकुर वार्ड प्रभारी वार्ड क्रमांक 71 को अपने पद और इन्फ्लुएंस का उपयोग करते हुए सस्पेंड करवा दिया है। वार्ड प्रभारी सही हो या गलत लेकिन निलंबन के पीछे कारण वह नहीं है जो बताया जा रहा है।
.webp)