भोपाल, 12 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश पुलिस के संभावित एनकाउंटर से बचने के लिए गुजरात के सूरत में जाकर सरेंडर करने वाले ईरानी डेरा के सरदार रहमान डकैत की पत्नी पहली बार सामने आई है। वह अपने पति रहमान डकैत उर्फ राजू ईरानी के लिए रहम की गुहार लगा रही है और उसे अच्छा आदमी बता रही है।
भोपाल के ईरानी डेरा के बारे में
कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि भोपाल जैसे शहर में एक ऐसा भी डेरा था, जहां बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसा माहौल था। रहमान डकैत इस डेरा का सरदार था। यहां के बच्चों को ज्यादा पढ़ाई लिखाई करने और भोपाल के दूसरे बच्चों की तरह सामान्य जीवन जीने का अधिकार नहीं था। इस इलाके में पुलिस कभी घुस नहीं पाती थी। जब भी कोशिश की गई इलाके की महिलाओं और बच्चों ने पुलिस पर हमला किया। ईरानी डेरा का प्रत्येक व्यक्ति अपने सरदार रहमान डकैती के इशारे पर काम करता था। भोपाल शहर से ऑपरेट होने वाला यह एक ऐसा गिरोह था जिसने देश के 14 राज्यों में दहशत मचा रखी थी। यह कई तरह के अपराध करते थे।
रहमान डकैत ने सूरत में सरेंडर क्यों किया
भोपाल पुलिस ने इस बार रहमान डकैत को गिरफ्तार करने का ठान लिया था। हमेशा की तरह पहली बार पुलिस पर ईरानी डेरा की तरफ से हमला हुआ। कई पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए लेकिन इस बार पुलिस फोर्स वापस जाने के मूड में नहीं थी। एक बात पक्की हो गई थी कि, इस बार ऑपरेशन बड़ा होगा। रहमान डकैत को डर था कि उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा। इसलिए वह चुपके से निकाला और गुजरात के सूरत में अपने कनेक्शन का फायदा उठाकर पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया।
पुलिस के सामने मासूम बन रहा है
रविवार को भोपाल की निशातपुरा पुलिस उसे भोपाल लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कोर्ट ने उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजू ईरानी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर कह रहा है कि उसने कई सालों से अपराध छोड़ दिए हैं। वह दावा कर रहा है कि कुछ दुश्मन उसे बदनाम कर रहे हैं और ईरानी डेरे का सरदार होने से भी इनकार कर रहा है। लेकिन पुलिस को लगता है कि यह सब गुमराह करने की चाल है।
राजू ईरानी को 14 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी
राजू ईरानी के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं। यूपी के बहराइच में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और ठगी के अलावा भोपाल में 2017 की आगजनी का मामला है। पिछले महीने भी हत्या के प्रयास और आगजनी का नया केस दर्ज हुआ था। इन चार मामलों में उसकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि उसके गैंग के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
मेरे पति के साथ नरमी बरतनी चाहिए: तुन ईरानी
राजू ईरानी की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी तुन ईरानी ने पहली बार बयान दिया। उसका कहना है कि पति के दुश्मन उन्हें फंसा रहे हैं। राजू ईरानी ने डेरे के लोगों को अपराध छोड़ने की सलाह दी थी, इसलिए कुछ विरोधी उनके जानी दुश्मन बन गए। तुन ईरानी ने कहा कि डेरे में कुछ अच्छे लोग भी हैं और पति के साथ नरमी बरतनी चाहिए। यह बयान सुनकर लगता है कि परिवार भी अब बचाव की कोशिश में जुट गया है, लेकिन पुलिस इन दावों की जांच कर रही है।
14 राज्यों में फैला नेटवर्क, एक नहीं कई गैंग बना रखी है
राजू ईरानी 14 राज्यों में सक्रिय गैंगों का सरगना है। वह नकली CBI अधिकारी या साधु-बाबा बनकर लूट और धोखाधड़ी करता रहा। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA के तहत केस दर्ज है। भोपाल के ईरानी डेरे से वह पूरे देश में अपराध का नेटवर्क चलाता था। अमन नगर कॉलोनी में रहकर वह अलग-अलग गैंग ऑपरेट करता था। राजू ईरानी अरबों की संपत्ति का मालिक है। उसके पास महंगी कारें, बाइकें और अरबी घोड़े पालने का शौक है। डेरे के ज्यादातर बच्चे पढ़ाई से दूर रखकर अपराध में लगाए गए, जबकि उसके अपने बच्चे शिक्षित हैं। यह सब सुनकर लगता है कि अपराध से मिली दौलत ने उसे लग्जरी लाइफ दी, लेकिन अब कानून का शिकंजा कस रहा है।
इस न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करें, ताकि शहर की हर अपडेट मिलती रहे।
.webp)