Madhya Pradesh विधानसभा में 12,075 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का नियुक्ति समारोह

भोपाल, 5 दिसंबर 2025
: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विधानसभा के सभाकक्ष में एक अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह अपने आप में पहला मौका था जब प्रदेश की सबसे निचली पायदान पर काम करने वाली आंगनवाड़ी बहनों को सबसे ऊँचे पायदान यानी विधानसभा में नियुक्ति पत्र मिला। डॉ यादव ने इसे सुशासन का नया आयाम बताया और कहा कि देश में पहली बार सरकारी नियुक्तियां पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से हुई हैं, जिसमें कोई दस्तावेज गायब होने या गुम होने का सवाल ही नहीं रह गया।

मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, यशोदा मैया का प्रतीक: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, “यशोदा मैया ने भगवान श्रीकृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिए थे, उसी तरह हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा और संस्कार देंगी। ये बहनें कुपोषण के खिलाफ लड़ाई की सबसे मजबूत सिपाही हैं।” उन्होंने सभी नवचयनित बहनों से कुपोषण के खिलाफ संकल्प लेने को कहा। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विधानसभा की कार्यवाही भी देखने का मौका मिला। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया की भरपूर सराहना की और सभी को बधाई दी।

12,075 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

प्रदेश में करीब 19,250 रिक्त पदों के लिए लगभग 4 लाख आवेदन आए थे। इनमें से 12,075 कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आज उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पूरी प्रक्रिया 100 प्रतिशत मेरिट बेस्ड रही, दावा-आपत्ति और अपील की भी व्यवस्था रखी गई। अब इन बहनों को हर महीने करीब 14 करोड़ रुपये मानदेय के रूप में मिलेंगे।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने संबोधित किया, जबकि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) ने नवचयनित बहनों को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई। अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव जीवी रश्मि समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अंत में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया।

संबंधित अन्य समाचार:

- पिछले महीने ही मध्यप्रदेश ने पटवारी भर्ती में भी पूरी तरह ऑनलाइन और मेरिट आधारित पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई थी, जिसमें 8500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां हुईं।
- प्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती वर्ग-3 में भी नई ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत 18,000 से अधिक पदों पर जल्द नियुक्तियां होंगी।
- महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय पिछले साल 30 प्रतिशत तक बढ़ाया था, जिससे प्रदेश में इनकी संख्या और कार्यक्षमता दोनों में सुधार आया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!