ग्वालियर, 15 दिसंबर 2025: एक बेवफा महिला सब इंस्पेक्टर के कारण एक युवा वकील ने आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करने वाले थे। शुक्रवार को, मंगेतर वकील ने अपनी गर्लफ्रेंड महिला सब इंस्पेक्टर को एक सिपाही के साथ पकड़ लिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने गया था, खुद सरप्राइस हो गया
यह कहानी आदर्श पुरम में किराए के मकान में रहने वाले मृत्युंजय चौहान की है। मृत्युंजय की शादी 30 दिसंबर को मुरैना में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर से तय थी। दोनों का प्रेम संबंध पिछले पांच साल से चल रहा था। परिजनों के अनुसार, मृत्युंजय शनिवार और रविवार का दिन अपनी प्रेमिका के साथ मुरैना में व्यतीत करता था। इस बार वह एक दिन पहले शुक्रवार को चला गया। वहां उसने प्रेमिका को अपने कमरे में एक अन्य आरक्षक के साथ देखा। इस बात पर दोनों पक्षों में तीखा विवाद हुआ और मारपीट भी हुई।
सोमवार को जब मन मिलने आई तो बेटे की डेड बॉडी मिली
घटना के बाद से मृत्युंजय गहरे अवसाद में चला गया था। उसने थाने में मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को उसकी मां शिवकुमारी विजयपुर से ग्वालियर बेटे से मिलने आई थीं, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें आत्महत्या की खबर मिली।
स्टेटस पर उसकी प्रेमिका ने ब्लेस लिखकर कमेंट किया
आत्महत्या से पहले मृत्युंजय ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लिखा था जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे इश्क में' का चर्चित डायलॉग है – 'प्रेम में मृत्यु है, लेकिन मुक्ति नहीं'। इस स्टेटस पर उसकी प्रेमिका ने 'ब्लेस' लिखकर कमेंट भी किया था।
प्रेमिका के नाम दो प्लॉट भी खरीदे थे
मृत्युंजय वकालत के साथ-साथ पीएचडी भी कर रहा था। उसके पिता गुजरात के वड़ोदरा में रहते हैं जबकि मां शिवकुमारी सरकारी शिक्षिका हैं। मां ने बताया कि बेटे ने अपने हिस्से की संपत्ति से ग्वालियर में प्रेमिका के नाम दो प्लॉट भी खरीदे थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, किसी को कोई शक नहीं था।
शव को फांसी से उतारने के बाद पुलिस ने मृत्युंजय का कड़ा, चेन और ताबीज उसकी मां को सौंपा तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “इनका मैं क्या करूंगी, भगवान ने मेरा असली सहारा ही छीन लिया।” मां ने आगे बताया कि हाल ही में मृत्युंजय ने ही उनका दिल्ली में ऑपरेशन कराया था और रोज फोन करके हालचाल पूछता था।
परिजनों का साफ आरोप है कि प्यार में धोखा मिलने और लगातार मानसिक दबाव के कारण मृत्युंजय ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.webp)