SSC CHTE 2025 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025(Combined Hindi Translator Exam 2025) के लिए अगला चरण तय कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पेपर-II परीक्षा (वर्णनात्मक परीक्षा) का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की हिंदी और अंग्रेजी में लेखन तथा अनुवाद कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि जो अभ्यर्थी पेपर-I में सफल हो चुके हैं या परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर दें। पेपर-II के संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया कि यह परीक्षा वर्णनात्मक प्रकृति की होगी, जिसमें भाषा दक्षता और अनुवाद क्षमता पर विशेष जोर दिया जाएगा।
SSC CHTE 2025 Vacancy and Flashback
एसएससी ने पूर्व में जारी अपडेट में बताया था कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 437 पद भरे जाएंगे, जिन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में नियुक्त किया जाएगा। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया था कि:
Paper-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का आयोजन 12 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था
यह परीक्षा Multiple Choice Questions (MCQ) आधारित
गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती (नेगेटिव मार्किंग) लागू
ऑनलाइन आवेदन 5 जून से 26 जून 2025 तक स्वीकार किए गए थे
आवेदन में सुधार की सुविधा 1 से 2 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रही थी
.webp)