REWA में गुंडागर्दी: नरसिंहपुर से आई लड़कियों को बीच चौराहे पर बाल पकड़कर घसीटा

रीवा, 24 नवंबर 2025
: रीवा में खुली गुंडागर्दी और पुलिस की निष्क्रियता का मामला प्रकाश में आया है। नरसिंहपुर से एक विवाह समारोह में शामिल होने आए परिवार की 2 लड़कियों पर रीवा के लगभग 10 लड़कों ने हमला कर दिया। बात सिर्फ इतनी सी थी कि जिस ऑटो में लड़कियां सवार थी, उस ऑटो के ड्राइवर ने एक कार को स्क्रैच मार दिया था। 

रीवा के स्टेच्यू चौराहे पर खुलेआम गुंडागर्दी, पुलिस का खौफ नहीं

नरसिंहपुर-जबलपुर निवासी प्रदीप शर्मा अपने दो बेटियों और परिवार के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने रीवा में गड़रिया मोड़ के पास आए हुए थे। रविवार की रात वह बाजार में सामान लेने निकले थे। इसी दौरान उनका सामान लेकर आ रहा लोडिंग ऑटो, एक फोर व्हीलर से हल्का-सा टच हो गया। इसके कारण स्क्रैच हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली टकराव पर कार सवार युवकों ने विवाद बढ़ा लिया और फोन कर अपने और साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में 8-10 युवक स्टेच्यू चौराहे पर पहुंचकर प्रदीप शर्मा और उनके पूरे परिवार पर टूट पड़े।

सरकारी सीसीटीवी कैमरे के सामने लड़कियों को बाल खींचकर सड़क पर पटका

प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमले के दौरान उनकी दोनों बेटियों को बदमाशों ने बाल पकड़कर घसीटा और बीच सड़क पटक दिया। युवतियों के साथ मारपीट की गई। परिवार के अन्य सदस्यों से भी हाथापाई हुई। यह घटना शहर के मुख्य स्टेच्यू चौराहे पर हुई, जहां सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड होने की संभावना है।

सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाना पुलिस पर सक्रियता न दिखाने का आरोप लगाया। दोनों बेटियों और परिवार के सदस्यों का कहना है कि “बेटियों को सड़क पर पटकने जैसी घटना के बाद भी तत्काल कार्रवाई नहीं की।” सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। 

2 सवाल जिनके जवाब जरुरी है 
  • चौराहे पर पुलिस क्यों नहीं थी। 
  • पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर क्यों नहीं आए। 

सवाल तो बनता है कि क्या पुलिस ने रीवा शहर में खुलेआम गुंडागर्दी की छूट दे दी है। शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करना, पुलिस का लापरवाह हो जाना, अपराध को अपने आप बढ़ा देता है। शहर में बाहर से आए परिवार पर हमला हुआ और पुलिस सूचना मिलने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची, यह एक गंभीर विषय है, जो रीवा पुलिस को सवालों के दायरे में खड़ा करता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!