BHOPAL में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म? हाई सिक्योरिटी एरिया में ऐसी गुंडागर्दी

भोपाल, 24 नवंबर 2025
: सारा शहर सवाल कर रहा है, क्या भोपाल में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। हर रोज मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है। कवर्ड कॉलोनियों में मोटर वाहनों के कांच तोड़े जा रहे हैं। व्यापारी आपसी विवाद के निपटारे के लिए गुंडो के पास जा रहे हैं और कल भोपाल के सबसे हाई सिक्योरिटी एरिया चार इमली क्षेत्र में तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर सबके सामने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। उसके बेहोश होने तक लाठी डंडों से मारते रहे। 

किसी का खौफ नहीं था, बीच सड़क पर जानलेवा हमला किया

वारदात हबीबगंज थाना इलाके में पॉश इलाके चार इमली में रविवार देर रात की है। हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि ऋषि नगर निवासी रिंकू सिंह ड्राइवर है। रविवार दोपहर में उसका विवाद पांच नंबर इलाके में रहने वाले अजय, लखन और उनके साथियों से हो गया था, तब मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया था। इसी रंजिश को लेकर रात में ​​​चार इमली के दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने रिंकू सिंह को अजय, लखन और एक अन्य ने रोक लिया। उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे। 

कुछ समय बाद राहगीरों ने हिम्मत दिखाई

बदमाश रिंकू को इतनी बेरहमी से पीट रहे थे कि आसपास से गुजरने वाले लोग डर के कारण पास तक नहीं पहुंचे। कुछ समय बाद राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और बीच-बचाव करने उनके नजदीक पहुंचे। लोगों का जमावड़ा देख हमलावर मौके से चले गए।

तीनों हम लोगों का क्राइम रिकॉर्ड

टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक फरियादी को प्राथमिक इलाज के बाद आज सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं तीनों हमलावर पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इंस्पेक्टर का यह बयान स्पष्ट करता है कि तीनों हमलावरों का पुराना क्राइम रिकॉर्ड है, इसके बाद भी उनके मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

भोपाल में कानून व्यवस्था के प्रश्न पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान

कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है... मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी तरह कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा...
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!