MP SCHOOL SHIKSHA: कक्षा 10 कक्षा 12 प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

भोपाल, 24 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से संबंधित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सुविधा के लिए टाइम टेबल इसी समाचार में संलग्न है। 

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देश में लिखा है कि, प्रीबोर्ड परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएं। राज्य स्तर से माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-3) अनुसार है। जो विमर्श पोर्टल पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व प्राचार्य लॉग इन पर उपलब्ध कराएं जाएंगे।
3. प्रत्येक प्रश्नपत्र ओटीपी से प्रोटेक्ट रहेगा। प्रश्नपत्र डाउनलोड करते समय ओटीपी प्राचार्य के मोबाइल नम्बर पर भेजा जाएगा।
4. विद्यालय प्राचार्य छात्र संख्या अनुसार प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी / मुद्रण कराएगें। फोटोकॉपी / मुद्रण कराने हेतु एक शिक्षक अधिकृत करेंगे जो फोटोकॉपी / मुद्रण कराते समय दुकान पर रहेगा एवं अपने समक्ष ही फोटोकॉपी / मुद्रण कराएगा।
5. परिशिष्ट-3 में अंकित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएं।
6. प्रीबोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्राचार्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी मॉडल पेपर एवं विद्यालय स्तर से भी प्रश्नपत्रों के अन्य सेट तैयार कराकर विद्यार्थियों का अभ्यास कराएं।
7. समय सारणी में वर्णित हाई स्कूल के विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा दिनांक 06.01. 2026 से 13.01.2026 के मध्य एवं हायर सेकण्डरी की परीक्षा दिनांक 05.01.2026 से 13.01.2026 के मध्य प्राचार्य अपने स्तर पर समय सारणी निर्धारित कर आयोजित करें।
8. परीक्षा के दौरान कक्षा 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएं यथावत संचालित होंगी।
9. परीक्षा उपरांत विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए अवलोकन कराएं एवं ऐसे प्रश्न जो विद्यार्थी हल नहीं कर पा रहे हैं या जिन प्रश्नों में त्रुटि हुई है विषय शिक्षक से उनका अध्यापन करवाकर विद्यार्थियों से अभ्यास कराएं। 
10. दिनांक 19.01.2026 को PTM आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराते हुए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराएं। इस दिवस संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी पृथक-पृथक दल गठित कर न्यूनतम 10-10 विद्यालयों का भ्रमण कर प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक के माध्यम से संचालनालय को भेजना सुनिश्चित करें।
11. प्रीबोर्ड परीक्षा के परिणाम 21.01.2026 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें।
12. प्राचार्य, प्रीबोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम व प्रश्नपत्रों के आधार पर विषय शिक्षक से कठिन बिन्दुओं को चिह्नांकित करवाकर तदनुसार विशेष कक्षाओं का आयोजन अनिवार्य रुप से करें।
13. प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने की समस्त जबावदेही संबंधित प्राचार्य की होगी। कृपया तद्नुसार सर्व संबंधितों को सूचित करें।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!