MP GUEST TEACHER VACANCY: पीएमश्री स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती

भोपाल, 24 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्राचार्य हाई/ हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश के नाम जारी पत्र में डी.एस. कुशवाह, संचालक लोक शिक्षण म.प्र द्वारा लिखा गया है कि, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएमश्री परियोजना अंतर्गत विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सहअकादमिक (कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर / म्यूजिक टीचर / स्पोर्ट्स टीचर / प्री प्राइमरी कक्षाएँ) गतिविधियों भारत सरकार द्वारा स्वीकृत है। उक्त गतिविधियां संचालित किये जाने हेतु आउटसोर्स की व्यवस्था एजुकेशन पोर्टल 3.0 के द्वारा की गई है। 

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, म्यूजिक टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, प्री प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी

पूर्व में त्रुटिवश ये पद PGFMS पर प्रदर्शित थे किन्तु प्रोजेक्ट के पद होने से इन पदों हेतु प्रोजेक्ट आउटसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (POMS) मॉड्यूल के माध्यम से कार्यवाही की जानी है। POMS मॉड्यूल पर शाला प्रभारी के लॉगइन पर विकासखण्ड एवं जिले का पैनल ऑनलाइन तैयार किया गया है अतः उपर्युक्त के अनुक्रम में शाला प्रभारी निम्नानुसार कार्यवाही कर सकेंगे-
1. शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) विकासखण्ड / जिले के पैनल की मैरिट सूची में उपलब्ध आवेदकों से सम्पर्क कर आवेदकों को मैरिट क्रम में आमंत्रित करेगी। मार्च 2025 अथवा अप्रैल 2025 में कार्यरत आवेदकों को प्रथमतः आमंत्रित किया जाएगा।
2. यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी। ऑफलाईन आमंत्रण किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकेगा।
3. समस्त आउटसोर्स शिक्षक ऑनलाईन उपस्थिति (ई-अटेंडेंस) ऐप के माध्यम से प्रति दिन दर्ज करेंगे। संबंधित की उपस्थित्ति ई-अटेंडेंस के आधार पर ही मान्य कर मानदेय भुगतान किया जायेगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!