CM मोहन यादव की हैदराबाद विजिट से 27,800 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद

भोपाल/हैदराबाद
। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हैदराबाद में “Investment Opportunities in Madhya Pradesh” सेशन को संबोधित करते हुए साफ कहा – हम यहाँ नई दोस्ती का दरवाजा खोलने आए हैं। हीरा और मोती की जोड़ी जैसा रिश्ता बनाने आए हैं।

और निवेशकों ने दिल खोलकर साथ दिया। एक ही सेशन में 10 बड़ी कंपनियों से 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनसे करीब 27,800 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। Axis Energy Ventures ने तो अकेले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 29,500 करोड़ का प्रस्ताव दिया। बाकी नाम भी कम दमदार नहीं – AGI Greenpac, Anant Technologies, Autometski Solutions, Colaberi, Vintage Coffee, Vishwanath Projects समेत कई कंपनियाँ लाइन में हैं।

डॉ. यादव ने बड़े आत्मविश्वास से कहा, “मध्यप्रदेश में 18 सेक्टर-स्पेसिफिक निवेश नीतियाँ तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो पॉलिसी से बाहर जाकर भी हर संभव मदद देंगे। हम पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत कर रहे हैं।” उन्होंने नीमच में बन रहे देश के सबसे बड़े हाइड्रा पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट का जिक्र किया जो सिर्फ दो साल में पूरा होने की राह पर है। BEML को 18 हजार करोड़ की रेल कोच यूनिट के लिए जमीन अलॉट हो चुकी है। डिफेंस, स्पेसटेक, फार्मा, बायोटेक – हर फील्ड में MP अब तैयार है।

हैदराबाद के उद्योगपति भी प्रभावित दिखे। Greenko ग्रुप के फाउंडर महेश कोली ने बताया कि पिछले 10 साल में उन्होंने MP में 12 हजार करोड़ से ज्यादा लगाए और अगले 5 साल में 25 हजार करोड़ का प्लान तैयार है। उन्होंने कहा, “यहाँ पॉलिसी क्लैरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट इतना स्ट्रॉंग है कि 1900 MW का हाइड्रो प्रोजेक्ट 3 साल से कम में पूरा हो रहा है – दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता।”

सुधाकर पाइप्स के चेयरमैन जयदेव मीला ने तो सीधे कहा, “उज्जैन में प्लांट लगाने गए तो कुछ ही दिनों में जमीन देखी, पेमेंट किया और काम शुरू। इतना फास्ट प्रोसेस कहीं देखा ही नहीं।” Anant Technologies के MD डॉ. सुब्बाराव पवुलुरी ने MP को “एक पूरा यूरोपीय देश जितना डाइवर्स पोटेंशियल वाला राज्य” बताया।

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने आँकड़े पेश किए – इंदौर-भोपाल में ऑफिस रेंट, सैलरी, बिजली, रियल एस्टेट सबसे कम। हर साल 90 हजार से ज्यादा ग्रेजुएट्स, 5,200+ स्टार्टअप्स और देश की सबसे आकर्षक IT, Drone, SpaceTech, Semiconductor पॉलिसियाँ। जल्दी 2000 एकड़ की Knowledge City भी तैयार होने वाली है।

प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने अंत में कहा, “पिछले एक साल में 5 देशों और सभी संभागों में कॉन्क्लेव किए। अब MP देश का पाँचवाँ सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट है। 50% कैपिटल सब्सिडी, 100% स्टाम्प ड्यूटी छूट, सिंगल विंडो क्लीयरेंस – हम सबसे रिलाएबल और आदर्श इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन गए हैं।”

फार्मा-बायोटेक राउंड टेबल में भी CM ने उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क और नीमच बायोटेक पार्क की तैयारियों से सबको अपडेट किया और साफ कहा – “हम पार्टनर-इन-प्रोग्रेस हैं। आइए, साथ मिलकर मध्यप्रदेश को नई ऊँचाइयों तक ले चलें।”

हैदराबाद से लौटते वक्त तालियों की गड़गड़ाहट बता रही थी – MP का नया निवेश चैप्टर शुरू हो चुका है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!