bhopal news: नरेला विधानसभा में 3 बीएलओ सुपरवाइजर और 3 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल, 22 नवंबर 2025
: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 151 नरेला के 03 बीएलओ सुपरवाइजर एवं 03 बीएलओ को कारण-बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा नरेला क्षेत्र की समीक्षा के दौरान निर्धारित कार्य प्रगति में गंभीर कमी तथा फील्ड रिपोर्टिंग में अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

नोटिस प्राप्त करने वाले बीएलओ सुपरवाइजरों में श्री संजीव जौहरी, श्री गोविंद ढाक्स्या एवं श्री राधेश्याम साहनी शामिल हैं। इसी प्रकार कार्य में अपेक्षित प्रगति न लाने और समयबद्ध निर्देशों का पालन न करने पर बीएलओ श्री अजय तावड़े, श्री अर्जुन पटेल एवं श्रीमती रंजना शर्मा को भी कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारी लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें तथा प्रतिदिन की प्रगति अद्यतन रूप से प्रस्तुत करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!