भोपाल, 24 नवंबर 2025: मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के अधीन 6 बिजली कंपनियों में विभिन्न खाली पदों की पूर्ति हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा लाइन परिचारक (नियमित) के पदों को भरने के लिए प्रथम प्रतीक्षा सूची में प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सूचना जारी कर दी गई है।
कंपनी द्वारा लाइन परिचारक (नियमित) के पदों की पूर्ति हेतु प्रथम प्रतीक्षा सूची में प्रावधिक रूप से चयनित 35 आवेदकों की सूची जारी कर दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचना जारी की गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि कंपनी द्वारा प्रथम प्रतीक्षा सूची में प्रावधिक रूप से चयनित लाइन परिचारक के 35 आवेदकों को 05 दिसंबर 2025 को दस्तावेज सत्यापन के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु व्यक्तिगत सूचना जारी की गई है। कंपनी द्वारा लाइन परिचारक के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक (संचारण/संधारण)वृत्त कार्यालय में 05 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से भी इसकी सूचना भेजी गई है।
.webp)