भोपाल, 4 नवंबर 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक गंभीर मामला सामने आया है। कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक उमेश की 48 वर्षीय मां पैरालिसिस से पीड़ित थी। एक हकीम ने कहा कि केरोसिन पिला दो तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी। उमेश ने वैसा ही किया और केरोसिन पीते ही उसकी मां का निधन हो गया।
मध्य प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद भोपाल में ऐसे हकीमो का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इनके पास हर बीमारी का बिल्कुल अलग तरीके का इलाज होता है। अक्सर ऐसे निम्न मध्यम वर्गीय लोग, जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता और जो महंगे इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते, इस तरह के हकीमो के जाल में फंस जाते हैं। कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक उमेश बमनेरे की 48 वर्षीय मां श्रीमती मंगला बमनेरे पिछले दिनों पैरालिसिस अटैक का शिकार हो गई थी। हिंदी में इस बीमारी को लकवा कहते हैं। मंगल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया परंतु कोई आराम नहीं मिला। वैसे भी पैरालिसिस अटैक के मरीजों की रिकवरी में काफी टाइम लग जाता है। इधर अस्पताल का खर्चा भारी पड़ रहा था और उमेश एवं उसका परिवार किसी वैकल्पिक चिकित्सा की तलाश में थे।
इसी दौरान एक हकीम से उनका संपर्क हुआ। हकीम ने बताया कि 50 मिलीलीटर केरोसिन पिला दो, लकवा एक झटके में ठीक हो जाएगा। उमेश ने अपने पिता और भाई से इस बारे में परामर्श किया। सबने हकीम की बात पर विश्वास किया और नाप कर 50 मिलीलीटर केरोसिन पिला दिया। केरोसिन के पेट के अंदर जाते ही मां तड़प उठी जिसे इलाज के लिए तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण केरोसिन का सेवन बताया गया है।
समाचार के लिखे जाने तक कमला नगर थाने की पुलिस ने संबंधित हकीम को गिरफ्तार नहीं किया था। मामला भी दर्ज नहीं किया था इसलिए हम समाचार में हकीम का नाम नहीं लिख पा रहे हैं।
.webp)