BHOPAL NEWS: वोटर वेरीफिकेशन में BLO की शिकायत के लिए डिप्टी कलेक्टर का नंबर

भोपाल, 22 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में चुनाव आयोग का SIR (सरल शब्दों में वोटर वेरीफिकेशन) का काम चल रहा है। बिहार चुनाव के दौरान पाया गया था कि BLO गड़बड़ी के कारण हजारों लोग वोट नहीं डाल पाए। भोपाल में यदि BLO कोई गड़बड़ी कर रहा है तो आप डायरेक्ट डिप्टी कलेक्टर से उसकी शिकायत कर सकते हैं। कलेक्टर ऑफिस द्वारा नंबर जारी किया गया है। 

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

जनसंपर्क अधिकारी विजय/अवंतिका जायसवाल द्वारा, भोपाल के कलेक्टर कार्यालय की ओर से व्यवस्था परिवर्तन की जानकारी देते हुए बताया गया है कि, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं 100 मिनिट में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष कमांक-148 में  शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार श्रीमति जैसमीन अली सितारा सहायक श्रमायुक्त, भोपाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्रीमति जैसमीन अली सितारी के स्थान पर श्री राजेश सोरते डिप्टी कलेक्टर भोपाल मो.नं.- 9424418165 को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

निष्कर्ष: 
दिनांक 22 नवंबर 2025 से लेकर SIR के पूरा होने तक अथवा किसी नई व्यवस्था परिवर्तन के आदेश से पहले तक यदि SIR के काम में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो श्री राजेश सोरते डिप्टी कलेक्टर भोपाल मोबाइल नंबर 9424418165 से शिकायत कर सकते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!