BHARAT सरकार वुमनिया के लिए क्या कुछ नया करने वाली है, Read the highlights of the GeM and UN Women agreement

आज दिल्ली में एक बहुत ही पॉजिटिव और इंस्पायरिंग खबर आई है। सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानी GeM और यूएन वूमेन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसका मकसद देश की पब्लिक प्रोक्योरमेंट में महिला उद्यमियों की भागीदारी को कई गुना बढ़ाना है, खासकर अनौपचारिक सेक्टर की उन बहनों को जो आजादी और ताकत देना जो अभी तक सिस्टम से दूर थीं।

सीधे गवर्नमेंट बायर्स तक पहुंच

इस पार्टनरशिप पर साइन करते हुए यूएन वूमेन इंडिया की कंट्री रिप्रेजेंटेटिव श्रीमती कांता सिंह और GeM के अपर सीईओ श्री अजीत बी. चव्हाण मौजूद रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता GeM के सीईओ श्री मिहिर कुमार ने की। अपने संबोधन में मिहिर कुमार ने कहा कि ये साझेदारी GeM की उस कोर कमिटमेंट को और मजबूत करती है जिसमें हम महिला उद्यमियों को सीधे गवर्नमेंट बायर्स तक पहुंचाकर और फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज देकर उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं।

दरअसल GeM आज देश का नेशनल सार्वजनिक खरीद पोर्टल है। यहां सेंट्रल-स्टेट मिनिस्ट्रीज, PSU, ऑटोनॉमस बॉडीज – सबके लिए ट्रांसपेरेंट और इनक्लूसिव खरीद होती है। सबसे अच्छी बात ये कि अब महिला उद्यमी और सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स सीधे गवर्नमेंट को अपना सामान सप्लाई कर सकती हैं। उनके लिए आसान ऑनबोर्डिंग के साथ हस्तशिल्प, हथकरघा, जूट-कॉयर, बांस प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक फूड, मसाले, एक्सेसरीज़, होम डेकोर जैसी कैटेगरी पहले से ही क्रिएट की जा चुकी हैं।

अब इस नए समझौते के तहत यूएन वूमेन, ट्रेनिंग मटीरियल डिजाइन करेगी, ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज शेयर करेगी, सक्सेस स्टोरीज हाइलाइट करेगी और महिलाओं के बिजनेस को रिकग्निशन देने के क्राइटेरिया बनाने में मदद करेगी। साथ ही वो वुमनिया के #VocalForLocal आउटलेट स्टोर्स को प्रमोट करेगी, MSME रजिस्ट्रेशन को बूस्ट देगी और महिला उद्यमियों को मेंटर्स और इंस्टीट्यूशंस से कनेक्ट करेगी।

दूसरी तरफ GeM अपनी ओर से ऑनबोर्डिंग वर्कशॉप्स चलाएगा, लोकल लैंग्वेज में ट्रेनिंग मटीरियल तैयार करेगा, गवर्नमेंट बायर्स को जेंडर-रेस्पॉन्सिव प्रोक्योरमेंट के लिए सेंसिटाइज करेगा। खास तौर पर महिला ट्रेनर्स को जोड़ा जाएगा और उद्यमियों को गवर्नमेंट लैब्स व R&D इंस्टीट्यूशंस से कनेक्ट किया जाएगा ताकि प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मार्केट रेडीनेस में मदद मिले।

कुल मिलाकर ये पार्टनरशिप जेंडर-रेस्पॉन्सिव पब्लिक प्रोक्योरमेंट को बूस्ट देगी, हाइपर-लोकल मार्केट लिंकेज को मजबूत करेगी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल-5 यानी लैंगिक समानता के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ा योगदान देगी।

हस्ताक्षर समारोह में यूनाइटेड नेशंस रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ऑफिस की श्रीमती राधिका कौल बत्रा, लघु उद्योग भारती, PHDCCI, SEWA जैसे संगठनों के प्रतिनिधि और दोनों संस्थाओं के सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे। जगह रही जीवन भारती बिल्डिंग, नई दिल्ली स्थित GeM ऑफिस।

एक छोटा कदम नहीं, बल्कि लाखों महिला उद्यमियों के लिए बड़ा मौका। सच में, बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। 🙏
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!