SBI SIDHI का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, CBI JABALPUR की कार्रवाई - Madhya Pradesh

CBI JABALPUR की टीम ने SBI SIDHI के फील्ड ऑफिसर विकास भारती को एक बेरोजगार युवक से ₹10000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। युवक सरकारी नौकरी नहीं बल्कि अपना BUSINESS करना चाहता था। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी स्वीकृत हो गया था। अधिकारी ने प्रेशर बनाने के लिए पहले लोन की रकम 50% कम कर दी। तब भी बात नहीं बनी तो स्वीकृत लोन का चेक देने के बदले में रिश्वत मांगी और रिश्वत नहीं देने पर स्वीकृत हो चुके लोन का चेक नहीं दिया। 

PM Mudra Loan: बैंक अधिकारी ने पहले एलिजिबिलिटी चेक करके डॉक्यूमेंट ले लिए

कांतिलाल सोनी ने कुछ दिन पहले SBI की मानस भवन ब्रांच में Mudra Loan के लिए application दाखिल की थी। उनकी मुलाकात फील्ड ऑफिसर विकास भारती से हुई, जिन्होंने initial discussion के दौरान बताया कि आपकी eligibility सिर्फ 10 लाख रुपये तक की है, इससे ज्यादा loan नहीं मिल सकता। भारती ने application form, documents और photo copies सभी ले लिए, promising smooth processing.

रिश्वत नहीं मिली तो चेक देने से मना कर दिया

लेकिन कुछ दिनों बाद surprise twist आया। कांतिलाल को inform किया गया कि उनका loan सिर्फ 5 लाख रुपये का approve हो गया है। अगले दिन जब वे चेक release के लिए बैंक पहुंचे, तो भारती ने साफ कहा कि स्वीकृति के 20 हजार रुपये की bribe लगेगी। कांतिलाल ने bribe देने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद चेक issue करने से इनकार कर दिया गया। निराश कांतिलाल ने तुरंत जबलपुर के CBI office में complaint दर्ज कराई, जिस पर agency ने immediate action लिया।

SIDHI में CBI अपने बैंक के दरवाजे पर अधिकारी को ट्रैप किया

CBI team ने phone trap लगाकर both parties की conversations record कीं। शनिवार शाम को भारती ने कांतिलाल को bribe amount लेकर बैंक में मिलने बुलाया। जैसे ही कांतिलाल ने call की, भारती रुपये लेने के लिए branch से बाहर निकला। वह रकम pocket में डाल ही रहा था कि outside waiting कर रही CBI team ने उसे trap में ले लिया और arrest कर ली।

गिरफ्तारी के बाद CBI ने bank branch और भारती के residence पर thorough raids कीं। Loan-related documents, records सब seize कर लिए गए हैं। Operation में शामिल थे DSP A.K. Mishra, U.P. Singh, Rahul Tiwari, Nitesh Singh और other officials। CBI spokesperson ने बताया कि further investigation जारी है, और आरोपी को court में पेश किया जाएगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!