Jubin Nautiyal भोपाल आ रहे हैं, मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस पर झूम उठेंगे लोग

भोपाल, 26 अक्टूबर 2025
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 1 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा है, जो न केवल सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बनेगा बल्कि राज्यवासियों के लिए एक प्रेरणादायी अनुभव भी साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य समारोह में सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल की mesmerizing performance होगी, जो दर्शकों को संगीतमय सफर पर ले जाएगी।

महानाट्य: सम्राट विक्रमादित्य का विशेष आयोजन

इस अवसर पर 'महानाट्य: सम्राट विक्रमादित्य' का विशेष आयोजन भी किया जाएगा, जो 2 और 3 नवंबर को लाल परेड ग्राउंड में प्रस्तुत होगा। यह नाटक सम्राट विक्रमादित्य के न्यायपूर्ण शासन और सुशासन की प्रेरक कथाओं पर आधारित है, जो पांच अलग-अलग stages पर मंचित होगा। दर्शकों को असली horses और chariots का रोमांचक दृश्य भी देखने को मिलेगा, जो प्राचीन काल की झलक को जीवंत कर देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नाट्य प्रस्तुति राज्य की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करेगी, जहां परंपरा और innovation का सुंदर संगम होगा।

grand drone show और dazzling fireworks

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक और कलात्मक events का समावेश होगा, जो 1 नवंबर से शुरू होकर उत्साहपूर्ण तरीके से चलेगा। समारोह के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति भजनों की soulful प्रस्तुति, 'विरासत से विकास' थीम पर grand drone show और dazzling fireworks का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' की थीम पर इन तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी अधिकारियों को उत्साहपूर्ण execution के निर्देश दिए।

यह समारोह राज्यवासियों के लिए एक यादगार अनुभव सिद्ध होगा, जो परंपरा को modern flair के साथ जोड़ते हुए नई पीढ़ी को जोड़ेगा। सभी को इस उत्सव में भाग लेने का निमंत्रण है, ताकि मध्य प्रदेश की गौरवशाली यात्रा का साक्षी बन सकें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!