भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले को इंदौर प्रशासन ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में बेटियों व महिलाओं के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह घटना 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को हुई, जब महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान खिलाड़ी शहर में एक कैफे की ओर जा रही थीं। एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने खिलाड़ियों को पीछा किया और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सुरक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके 2 प्लेयर के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज कर आरोपी की तत्काल तलाश शुरू कर दी गई। आरोपी की पहचान के लिए CCTV खंगाले गए। इसके बाद चौतरफा ऑपरेशन चलाकर 6 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह इंदौर और देश के लिए शर्मनाक है। हमने संबंधित अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटना को रोकने के लिए सख्त सजा देकर एक उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए।ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सुरक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके 2 प्लेयर के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है: श्री राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, इंदौर@DrMohanYadav51 #AustralianCricketTeam #Indore pic.twitter.com/LnVXZazZdd
— Home Department, MP (@mohdept) October 25, 2025
इंदौर में विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग एवं कृष्णा गौर ने इंदौर में महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आई विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घटिया मानसिकता वाला कार्य न कर सके। प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार महिला अपराधों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं पूरी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आरोपी के खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय से कठोरतम सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं प्रशासन को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकरण को “चिन्हित अपराध” की श्रेणी में लाकर अति शीघ्र अन्वेषण पूर्ण कर चालान प्रस्तुत करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ घटित इस घटना की गंभीरता के संबंध में माननीय न्यायालय को आग्रह किया जाए तथा इस प्रकरण के विचारण को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु अनुरोध किया जाए। प्रकरण की बेहतर पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ सरकार करेगी सख्त कार्रवाई - विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार ‘महिला सम्मान’, ‘सुरक्षा’ और ‘न्याय’ के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी महिला के साथ अन्याय या दुर्व्यवहार करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। हमारी भारतीय संस्कृति में महिलाओं को पूजनीय माना गया है और ‘अतिथि देवो भवः’ हमारी परंपरा का अभिन्न अंग है। विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि यह हमारे संस्कारों और सामाजिक मूल्यों के भी विपरीत है। भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रकरण की प्रभावी पैरवी न्यायालय में की जा सके। साथ ही इंदौर पुलिस आयुक्त को आदेश दिए गए हैं कि वे पूरे मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय-सीमा में आरोप-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करें।
सरकार पूरी संवेदनशीलता से महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा के प्रति समर्पित- श्रीमती कृष्णा गौर
मध्यप्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि विदेशी मेहमान हमारा मेहमान होता है, उसकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। किसी ने भी इस प्रकार का अपराध किया है तो उसे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार छोड़ेगी नहीं। मैं यह सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि सभी देशी-विदेशी महिलाएं हमारे प्रदेश में पूरी तरह से सुरक्षित रहें, इसके प्रयास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कर रही है। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज सर्वोपरि है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हम सभी महिला सम्मान की इस परंपरा को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएँ और किसी भी प्रकार की अनुचित घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति समर्पित है। विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से इस प्रकरण की पैरवी की जाएगी। माननीय न्यायालय से भी अनुरोध किया जाएगा कि इस मामले में जल्द सुनवाई करते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।
.webp)