अपने आसपास और समाज की चिंता करना साहित्यकारों का दायित्व: डॉ. उर्मिला शिरीष - Bhopal Samachar

Bhopal Samachar
भोपाल
। अपने समाज और आसपास की चिंता करना साहित्यकारों का विशेष दायित्व है। साहित्य, कला और खेल हमें संवेदनशील बनाते हैं, एक-दूसरे के निकट लाते हैं। यह उद्गार वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. उर्मिला शिरीष के हैं, जो शांति-गया साहित्य कला एवं खेल संवर्धन समिति द्वारा दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय के राज सभागार में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी और सिनेमा अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि सम्मान मिलने से लेखक और कलाकार की सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सम्मान हमें अपने काम को और समर्पण भाव से प्रेरित करने का बोध करवाते हैं। 

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों - साहित्यकारों, कलाकारों -
  • शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान: डॉ. अखिलेश पालरिया, अजमेर
  • अनूप श्रीवास्तव स्मृति व्यंग्य शिरोमणि सम्मान: प्रकाशंकर उपाध्याय एवं डॉ. अजय अनुरागी, जयपुर। सुनील सक्सेना, भोपाल (विशेष सम्मान)
  • नीली राजेश सिंह स्मृति कथा सम्मान: सुषमा मुनींद्र, सतना। अजय सिंह राणा, चंडीगढ़ (विशेष सम्मान)
  • नीली राजेश सिंह स्मृति कविता सम्मान: आशीष दशोत्तर, रतलाम
  • ज्ञान स्मृति खेल रत्न सम्मान: सुबोध खांडेकर, झाँसी (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी)
  • सरोज स्मृति खेल लेखन सम्मान: आत्माराम भाटी, अजमेर
  • नीली राजेश सिंह स्मृति कला रत्न सम्मान: दिनेश मोवर सक्सेना, भोपाल; संतोष राजपूत, जबलपुर एवं दुर्गा उनहाले, भोपाल - को शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व प्रथम सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार रमेश सैनी के मुख्य आतिथ्य में सुनीता प्रकाश, आनंद तिवारी, चंद्रभान राही, संजय अरज़ू, सुनील सक्सेना, भावेश दिलशाद, नवीन जैन, अवनींद्र खरे ने अपने गीत, ग़ज़लों, कहानियों और लघुकथाओं का पाठ किया। इस अवसर पर 'मैं भी भारत' (अजय सिंह राणा), 'आहुति' (सोनाली खरे) और 'दशकंध' (चंद्रभान राही) की नई पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मैथिल अमृत और दामोदर आर्य ने किया। मंच पर समिति की अध्यक्ष कांति शुक्ला, उर्मि एवं सचिव अरुण अर्णव खरे उपस्थित थे। आयोजन में बड़ी संख्या में नगर के साहित्यकार उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!