भोपाल। डीआरएम श्री पंकज त्यागी की अध्यक्षता में बुधवार 15 अक्टूबर 2025 दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर क्राउड मैनेजमेंट पर मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना एवं गुना स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक एवं थाना प्रभारी/आरपीएफ को निर्देशित किया। बैठक का उद्देश्य त्यौहारों पर रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट और अन्य रेल सुविधाओं पर समीक्षा कर विचार-विमर्श करना था। इस समीक्षा बैठक में विशेष रूप से आगामी त्यौहार में स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर फोकस किया गया।
यात्री सुरक्षा भोपाल मंडल की प्राथमिकता: DRM
डीआरएम ने कहा कि यात्री सुरक्षा भोपाल मंडल की प्राथमिकता हैं। उन्होंने ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने, संरक्षा से सम्बंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया। मीटिंग के दौरान डीआरएम ने निर्देशित किया कि दीपावली, छठ पर्व एवं आगमी त्योहारों पर यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा रेल सुविधाओं का बेहतर लाभ सुनिश्चित किया जाय।
मंडल के प्रमुख भीड़ वाले भोपाल, इटारसी एवं बीना स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाने एवं प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट की सतत निगरानी हो, लिफ्ट/एस्क्लेटर की निरन्तर मॉनेटरिंग, यात्री उद्घोषणा, सीसीटीवी कैमरे और अन्य रेल सुविधाओं को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। साथ ही जव्लनशील पदार्थो एवं विष्फोटक सामग्रियों की लगातार चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया जिससे किसी भी यात्री द्वारा ट्रेनों में विस्फोटक सामग्री का परिवहन न किया जाए।
स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, होम गार्ड एवं जीआरपी द्वारा निरंतर 24X7 घंटे निगरानी सुरक्षा सुनिश्चित हो, साथ ही उनकी रेल यात्री सुविधाओं में स्टेशनों पर आवागमन हेतु प्रवेश व निकासी पर बेहतर सुविधा हेतु विशेष जोर देने की बात कही। इसके अतिरिक्त स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर अत्यधिक संख्या में यात्री भीड़ एकत्र न हो इसकी सुनिश्चिति के लिए आरपीएफ को निर्देशित किया।
इस समीक्षा बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेन्द्र बघेल एवं श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II श्री श्याम सिंह बरेडिया, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री नवल अग्रवाल, रेल सुरक्षा बल, जीआरपी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। रिपोर्ट: पश्चिम मध्य रेलवे की जनसंपर्क विभाग द्वारा।