मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के उसे बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए, महिलाओं के नाम अपील जारी की है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं।
VIDEO: मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों से मुख्यमंत्री की अपील
डॉ मोहन यादव, सीएम, मध्यप्रदेश
सरकार लाड़ली बहनों को पैसे दे रही है। कांग्रेस कहती हैं बहनें दारू पी जाती है। बहनें चप्पल तैयार रखना। कोई कांग्रेसी आएं तो कहना उससे कि अब बता तू सूंगकरके बता कि पैसे का परिवार में उपयोग हो रहा, कि ये दुरूपयोग हो रहा है। इनको शर्म तक नहीं आती। ये वोट के भूखें है। केवल एक ही काम करते हैं कि आपस में लोगों को लड़ाओ। फूट बो दो और अपना काम चलाओ।
अशोकनगर के रूसल्ला गांव पहुंचे सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (जीतू पटवारी) कहते हैं कि जो लाडली बहनों को पैसे मिलते हैं उनसे महिलाएं शराब पी रही हैं। शनिवार को उन्होंने पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव के पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी अनावरण किया। पूर्व सांसद के पिता की प्रतिमा उनके घर के सामने ही लगाई गई है। कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेसियों पर जुबानी हमला किया।