MP Police constable Bharti exam: आज आवेदन से पहले यह डॉक्यूमेंट और डाटा कलेक्ट करें

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आज से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लाखों उम्मीदवार फार्म भरेंगे। सरकारी कंप्यूटर सर्वर, खटारा है। इसलिए पूरी तैयारी के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू कीजिए, ताकि एक बार में ही सब कुछ ठीक-ठाक हो जाए। इस तरह के कामों में भोपाल समाचार हमेशा आपकी मदद करता है। हम आपको जरूरी डॉक्यूमेंट और डाटा की जानकारी दे रहे हैं। एमपी ऑनलाइन सेवा केंद्र जाने से पहले यह लिस्ट फॉलो कर लीजिए:- 

Police Constable Recruitment Test - 2025 Online Form: Document list 

1. शैक्षणिक योग्यता और आयु की पुष्टि करें: सुनिश्चित करें कि आपके पास 29.09.2025 तक आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयु संबंधी सभी प्रमाण पत्र उपलब्ध हों।
अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक अहर्ता: 
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा या हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक अहर्ता: 
8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा: आयु सीमा

29/09/2025 को न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है, जैसे मध्य प्रदेश के अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष। आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगी।

2. आधार पंजीयन: उम्मीदवार का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
3. अनिवार्य प्रमाण पत्र: आवेदन भरने की अंतिम तिथि (29.09.2025) तक आयु एवं शिक्षा से संबंधित सभी आवश्यक प्रमाण पत्र आपके पास होने चाहिए।
4. मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र: किसी भी प्रकार के आरक्षण या आयु सीमा में छूट का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश का स्थायी अधिवासी (domicile) प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
5. सरकारी कर्मचारी: यदि आप शासकीय कर्मचारी हैं, तो आवेदन भरने से पहले अपने नियुक्ति प्राधिकारी को सूचना देनी होगी और कार्यभार ग्रहण करते समय उनकी अनुमति प्रस्तुत करनी होगी।

6. पदों की प्राथमिकता: आपको विज्ञापन में विज्ञापित पदों के लिए अपनी शैक्षणिक अहर्ता और पात्रता के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए विकल्प/प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। यदि आप सभी पदों पर प्राथमिकता दर्ज नहीं करते हैं, तो अधिक अंक प्राप्त करने पर भी आपको उन पदों के परिणाम में विचार नहीं किया जाएगा, जिन्हें आपने प्राथमिकता क्रम में विकल्प के रूप में चयनित नहीं किया है।

7. स्थायी पहचान चिन्ह: आवेदन पत्र में शरीर पर स्थायी पहचान चिन्ह का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
8. फोटो पहचान पत्र का विवरण: परीक्षा के समय प्रस्तुत किए जाने वाले फोटो पहचान पत्र का विवरण और क्रमांक अंकित करना अनिवार्य होगा।

9. बैंक खाता विवरण: यात्रा व्यय भुगतान के इच्छुक अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी साथ लानी होगी और प्रस्तुत करनी होगी।

MP Police Constable Recruitment: Document List to Upload at the Time of Online Application

ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन कराकर संलग्न (अपलोड) करना अनिवार्य होगा। इनके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा:
1. रंगीन फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि:
फोटो ऊपरी भाग में और हस्ताक्षर नीचे के भाग में होने चाहिए।
अच्छी गुणवत्ता का रंगीन फोटोग्राफ जिसका पृष्ठभूमि (background) सफेद होना चाहिए।
फोटो सामने से खिंचा हुआ होना चाहिए जिसमें उम्मीदवार के दोनों कान स्पष्ट दिखाई दें।
फोटो पर खिचवाने की दिनांक और आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग किया जाता है, तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा (काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा)।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटोग्राफ की कम से कम 5 प्रतियाँ सुरक्षित रखी जानी होंगी।
हस्ताक्षर निर्धारित जगह पर फोटो के नीचे पूर्णतः स्पष्ट रूप से किए जाने चाहिए। लघु हस्ताक्षर, अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में हस्ताक्षर अथवा एक से अधिक हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे।
आवेदन पत्र में दिए गए हस्ताक्षर परीक्षा हॉल, काउंसलिंग/चयन एवं प्रवेश के समय मान्य होंगे।
पोलरॉइड फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा।

2. जन्मतिथि के प्रमाण हेतु: 8वीं/10वीं अथवा 12वीं की अंकसूची को स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा।
3. जाति प्रमाण पत्र: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के जाति प्रमाणीकरण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा।
4. दिव्यांग प्रमाण पत्र: दिव्यांग उम्मीदवारों द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांग प्रमाण पत्र स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा।
5. ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी प्रमाण पत्र: ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी प्रमाणीकरण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा।
6. संविदा कर्मचारी/बोनस संबंधी प्रमाण पत्र: संविदा कर्मचारी हेतु स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र, प्राथमिकता के आधार पर बोनस संबंधी प्रमाण पत्र (यथा एन.सी.सी. 'सी' प्रमाण पत्र व अन्य) इत्यादि को स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा।

7. स्वयं की हस्तलिपि में टेक्स्ट:  declaration, affidavit

आवेदक को अपनी हस्तलिपि में निम्नलिखित टेक्स्ट लिखकर अपलोड करना अनिवार्य होगा (एक कागज पर नीचे लिखा गया घोषणा पत्र अपने हाथ से लिखिए, उसकी स्कैन कॉपी अपलोड होगी):
"मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा आवेदन में दी गई समस्त जानकारी पूर्णतः सत्य है। यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी स्तर पर झूठी या पात्रता मापदंड की आवश्यकताओं अनुसार संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो मेरी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।"

MP Police constable Bharti: Documents required at the time of Physical Efficiency Test

शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा। आपको सभी मूल प्रमाण पत्र/दस्तावेज़ और उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियाँ साथ लानी होंगी और प्रस्तुत करनी होंगी। इसलिए जरूरी है कि ऑनलाइन आवेदन से पहले सारे डाक्यूमेंट्स निकाल कर एक फाइल में रख लें। नहीं तो यदि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय बाहर हो गए तो बहुत दुख होता है।
1. जन्मतिथि का प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल या इंटरमीडिएट (10+2) की अंक सूची जिसमें जन्मतिथि लिखी हो।
2. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
3. जाति प्रमाण पत्र: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी उम्मीदवारों को शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में, मध्य प्रदेश अधिवासी (domicile) सहित, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
4. स्वयंसेवी नगर सैनिक तथा नगर सेना के नॉन-कमीशंड अधिकारियों हेतु: आरक्षण अथवा आयु सीमा में छूट के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए नगर सेना की कम से कम तीन वर्ष की सेवा काल पूर्ण करने का प्रमाण पत्र।
5. भूतपूर्व सैनिकों के मामले में: मध्य प्रदेश अधिवासी (domicile) सहित, सेना की सेवा का प्रमाण पत्र।
6. पूर्व से नियोजित उम्मीदवारों हेतु: उनके नियोक्ता द्वारा जारी सेवा में होने का प्रमाण पत्र।
7. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत दंपत्ति में से उच्च जाति के पति/पत्नी उम्मीदवारों हेतु: आयु सीमा में छूट के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए मध्य प्रदेश अधिवासी (domicile) सहित, पुरस्कार संबंधी प्रमाण पत्र।
8. "विक्रम पुरस्कार" प्राप्त उम्मीदवारों हेतु: उच्चतर आयु सीमा में छूट के लिए "विक्रम पुरस्कार" हेतु पुरस्कार संबंधी प्रमाण पत्र।
9. विवाहित उम्मीदवारों हेतु: उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
10. नियोजक का अनापत्ति प्रमाण पत्र: केवल पूर्व से नियोजित उम्मीदवारों के लिए।
11. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी: यात्रा किराया के भुगतान चाहने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के मध्य प्रदेश के उम्मीदवार अपने बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी साथ में लेकर आएँ और प्रस्तुत करें।

यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और स्पष्ट रूप से भरी गई है, क्योंकि गलत या अधूरी जानकारी पाए जाने पर आपकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। Compilation: Bhopal Samachar Career Desk. Source: MP Police Constable Recruitment Test - 2025 Rulebook.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!