MP NEWS - जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जिला पंचायत बैठक में हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप, उपाध्यक्ष का इस्तीफा

0
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। DEO श्री विवेक श्रीवास्तव पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अमित पडैरिया ने शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले मिडिल स्कूल नांद के हेड मास्टर द्वारा जिला पंचायत के सदस्य श्री मनीराम लोधी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इसके बाद जनप्रतिनिधियों औ जिला शिक्षा अधिकारी के बीच में तनाव की स्थिति बन गई है। 

शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार का आरोप

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस्तीफे में जिला शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि साइकिल, पुस्तक वितरण, आईसीटी लैब शुभारंभ कार्यक्रमों की सूचना जिपं के प्रतिनिधियों को नहीं देते। कई सालों से गैर हाजिर शिक्षकों को डीईओ द्वारा दलालों के माध्यम से स्कूलों में उपस्थिति कराया जाता है। दिनारा संकुल के प्राचार्य बदल दिए। मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। डीईओ के निर्देश पर प्राचार्य को बुलाकर आरएमएसए कक्ष द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जिपं जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कार्रवाई तो होती है, लेकिन आरएमएसए कक्ष द्वारा प्राचार्य बदलने के नाम पर भारी वसूली की जा रही है।

जिपं उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जिले के पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्य पर दबाव डालकर चिन्हित फर्म को सभी ऑर्डर दिलाए गए। लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। साल 2024-25 में हाई स्कूल धामनटूक बदरवास व बागलौन पोहरी के प्रभारी प्राचार्यों से पासवर्ड व आईडी लेकर लाखों रुपए की सामग्री का भुगतान आरएमएसए प्रभारी द्वारा स्वयं किया। जबकि स्कूलों को बहुत कम सामग्री उपलब्ध कराई गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने खनियाधाना में भ्रष्टाचार के जांच प्रतिवेदन में सुशील खेश प्राचार्य गूडर का नाम होने के बावजूद डीडीओ अधिकार, कलेक्टर से तथ्य छिपाकर दिए। जांच प्रभावित करने का प्रयास किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में प्राचार्य बदले हैं, उनमें एक तथाकथित दलाल द्वारा भारी लेनदेन किया गया है। डीईओ के दबाव के कारण कोई भी प्राचार्य या शिक्षक लिखित शिकायत कर चिन्हित होना नहीं चाहते, मौखिक जानकारियां हमें बताते रहते हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी का बयान 

विवेक श्रीवास्तव, डीईओ शिक्षा विभाग जिला शिवपुरी का कहना है कि, मिडिल स्कूल नांद के हेड मास्टर ने जिपं सदस्य व दो लोग लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में मंगलवार को ही जांच दल गठित कर दिया है। बिना जांच हेड मास्टर को निलंबित नहीं कर सकते। जिपं सदस्य मिलकर हेड मास्टर को निलंबित करने का दबाव बना रहे थे। इसी कारण मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। 

विवेक श्रीवास्तव के भाई का ऑडियो वायरल हुआ था

शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, शिवपुरी के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव के छोटे भाई हैं। श्री संजय श्रीवास्तव जब जिला शिक्षा अधिकारी थे तब उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसके बाद श्री संजय श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया था। अब श्री विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ जिला पंचायत का कोई एक सदस्य नहीं बल्कि शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने एक साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट: पवन उपाध्याय
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!