अभी तो सत्ता की संभावना भी नहीं बनी है और मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच मारामारी जैसी हालत बन गई है। राहुल गांधी की टीम के भीतर ही उठा फाटक शुरू हो गई है। विधायक एवं CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल ने मीडिया के सामने आकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ बयान जारी किया और पक्षपात का और पक्षपात का आरोप लगाया। पटेल और पटवारी दोनों राहुल गांधी की टीम के सदस्य हैं।
पटवारी और चौधरी दोनों मिलकर पक्षपात करते हैं
मध्य प्रदेश में वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने मीडिया के सामने प्रदेश कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कमलेश्वर पटेल का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पक्षपातपूर्ण काम कर रहे हैं। दोनों लोगों का काम सबको साथ लेकर चलने का है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। उन्हें इस तरह से संगठन को नहीं चलाना चाहिए।
गुटबाजी इतनी ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए
भोपाल में मीडिया के सामने बयान जारी करते हुए कमेश्वर पटेल ने कहा, 'गुटबाजी और प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है लेकिन गुटबाजी इतनी ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश हाईकमान की जिम्मेदारी है कि समन्वय बनाकर चले ना कि खुद पार्टी बन जाएं। मेरा प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी से निवेदन है कि माननीय खरगे जी ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है, प्रदेश का मुखिया बनाया है। तो सबको साथ एक लेकर चलिए।'
मुखिया कैसा होना चाहिए
कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कैसा होना चाहिए, इसका आदर्श प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि:-
'मुखिया ऐसो चाहिए, खान पान को एक,
पालै पोसै सकल अंग तुलसी सहित विवेक'
इस तरह का मुखिया होना चाहिए। जीतू पटवारी अगर इस तरह की भावना के साथ काम करना शुरु कर देंगे तो हम समझते हैं कि जो थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा को लेकर नाराजगी है, वो दूर भी की जा सकती है।
पटेल और पटवारी के बीच क्या प्रॉब्लम है
कमलेश्वर पटेल विंध्य क्षेत्र में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में अपने लोगों के प्रतिनिधित्व नहीं होने को लेकर नाराज चल रहे हैं। खुद के क्षेत्र के जिलाध्यक्ष से भी पटेल संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में सुनवाई नहीं होने से कमलेश्वर पटेल नाराज हैं। इसे लेकर वो हाईकमान से भी गुहार लगा चुके हैं। बता दें कि कमलेश्वर पटेल AICC की वर्किंग कमेटी के मेंबर हैं और राहुल गांधी के करीबी भी माने जाते हैं। रिपोर्ट: शैलेंद्र पटेल।