भोपाल 16 सितंबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर संयंत्र स्थापना में लापरवाही करने वाले वेंडरों को चयन सूची से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कंपनी द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार वेंडरों को उनके द्वारा स्थापित किये गये सोलर संयंत्र के सभी प्रोजेक्ट्स का मध्यक्षेत्र कंपनी के सर्वर के साथ 100 प्रतिशत कम्यूनिकेशन कराये जाने हेतु पत्राचार करने के बावजूद कतिपय वेंडरों द्वारा कंपनी के दिशा-निर्देशों की अवेहलना की जाने पर कंपनी द्वारा उनका पंजीयन निष्क्रिय किया गया है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अधिकृत वेंडर का ही चयन करें
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि घरेलू उपभोक्ताओं के सोलर संयंत्र स्थापित होने के उपरांत सोलर वेंडरों की लापरवाही से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सर्वर के साथ कम्यूनिकेशन नहीं होने के कारण कंपनी के मीटर रीडर द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर मीटर की ऑफलाइन रीडिंग लेने से उपभोक्ताओं में असंतोष के साथ ही रीडिंग में त्रुटि होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही योजना के उदेश्यपूर्ण परिणाम नहीं मिल रहे हैं। इसी के दृष्टिगत कंपनी द्वारा उपरोक्त वेंडरों को पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही सूची में से हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कंपनी ने सभी सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नवीन आवेदन करने के दौरान इन वेंडरों का चयन न करें।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: अप्लाई करने से पहले यह लिस्ट पढ़ें
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने वाले जिन सोलर वेंडरों का पंजीयन निष्क्रिय किया गया है उनमें:-
1. सूर्याय नमः एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Suryay Namah Energy Private Limited)
2. प्रतिष्ठा एंटरप्राइजेज (Pratistha Enterprises)
3. भगवती कृपा सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड (Bhagwati Kripa Solar Power Private Limited)
4. इक्विपोलेंट एनर्जी सॉल्यूशंस कंसल्टेंसी ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड (Equipollent Energy Solutions Consultancy OPC Private Limited)
5. लाभ ग्रीन एनर्जी (Labh Green Energy)
6. सेंटौर पॉवर्स एंड सोलर एनर्जी (Centaur Powers and Solar Energy)
7. स्पार्कल एनर्जी सॉल्यूशन (Sparkle Energy Solution)
8. माँ रीवा एंटरप्राइजेज (Maa Rewa Enterprises)
9. बटेश्वर सोलर प्राइवेट लिमिटेड (Bateshwar Solar Private Limited)
10. लाइटहाउस एनर्जी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (Lighthouse Energy Developers Private Limited)
11. नायक सोलर सॉल्यूशन (Nayak Solar Solution)
12. एन्हांस मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (Enhance Multi Trade Private Limited)
13. एकेएन पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AKN Power India Private Limited)
14. सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Limited)
15. एसयू-विट्र टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (SU-Vitr Technology Private Limited)
16. आदित्य सोलर सॉल्यूशंस (Aditya Solar Solutions)
17. अस्तित्व एनर्जीज़ (Astitva Energies)
18. एनर्जी सॉल्यूशन सर्विसेज़ (Energy Solution Services)
19. हेडस्ट्रीम इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ओपीसी (Headstream Engineering Private Limited OPC)
20. के के इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स (KK Engineers and Contractors)
21. सोलरसेंस इको एनर्जी सॉल्यूशंस (Solarsense Eco Energy Solutions)
22. साउदर्नलाइट सोलर एलएलपी (Southernlight Solar LLP)
23. तिरुहरि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Tiruhari India Private Limited)
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में किया जा रहा है। उक्त योजना में कंपनी अंतर्गत पंजीकृत वेंडरों के माधयम से योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
समाचार क्र. 323/2025
(मनोज द्विवेदी)
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी,
म.प्र.शासन, ऊर्जा विभाग