आजीवन शिक्षण विभाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने स्पॉट ऐडमिशन के लिए "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर M. Voc. Fashion Technology में रिक्त सीटों के लिए आवेदन के लास्ट चांस की घोषणा कर दी है। इसी के साथ BCA एवं M.Sc. में प्रवेश के लिए CLC Round (College Level Counselling) की भी घोषणा कर दी गई है।
DAVV Spot Admission 2025 Details
मध्य प्रदेश शासन के आदेश क्रमांक 1/0104/2025-ACAD-DHEI-467546/2025 के अनुसार आजीवन शिक्षण विभाग देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में दिनांक 01 सितंबर से 06 सितंबर 2025 तक आजीवन शिक्षण विभाग के M. Voc. फैशन टेक्नोलॉजी के रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ है। यह प्रवेश का अंतिम चरण है जिसकी प्रक्रिया विभाग में समस्त दस्तावेज एवं DD के माध्यम से फीस जमा कर पूर्ण की जाएगी। दिनांक 6 सितंबर 2025 के बाद प्रवेश मान्य नहीं होंगे। DAVV द्वारा Spot Admission के लिए जारी नोटिस को पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pdf/09-01-2025_0431pm39039.pdf करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया गया नोटिस डिस्प्ले हो जाएगा।
DAVV College Level Counselling 2025 Details
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी ने BCA 3rd Year, BCA Honors /Research -4 Year, M. Sc.(Integrated)Cyber Security-5 Years मैं प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 8 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए स्थान Venue: MMT-02, School of Computer Science & IT, Takshashila Campus,
Khandwa Road, Indore (M.P.) - 452001, India. रहेगा।
DAVV Affiliated Colleges List Not Submitted Web DCF
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा कुल 189 कॉलेज की लिस्ट जारी की गई है जिन्होंने Web DCF सबमिट नहीं किया है DAVV द्वारा जारी लिस्ट देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट डिस्प्ले हो जाएगी। न्यूज़ सोर्स- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर