BHOPAL में 3000 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी का इंतजाम, RCU का भूमि पूजन

0
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग 3000 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का इंतजाम हो गया है। Rail coach unit का भूमि पूजन होने जा रहा है और फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट जब तक अपनी डिग्री कंप्लीट करेंगे तब तक यह यूनिट प्रोडक्शन शुरू कर देगी। 

मोदी ने मध्य प्रदेश को रेल कोच यूनिट की बड़ी सौगात दी है: CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर मध्य प्रदेश को रेल कोच यूनिट की बड़ी सौगात मिल रही है। इस प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में करेंगे। प्रोग्राम में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के चेयरमैन शांतनु राय शामिल होंगे। इस मौके पर BEML प्रोजेक्ट पर बनी शॉर्ट फिल्म, प्रपोज्ड प्लांट का 3D वॉकथ्रू और नए प्लांट्स के मॉडल्स दिखाए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट से भोपाल-रायसेन के 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा

डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ब्रह्मा प्रोजेक्ट (BEML रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे जिलों के लिए फायदेमंद होगा। इन जिलों के टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को जॉब्स के मौके मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट से 5 हजार से ज्यादा लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स मिलेंगी। 

रायसेन के उमरिया गांव से मंडीदीप को भी फायदा होगा

मेट्रोपॉलिटन सिटी के तौर पर डेवलप हो रहे भोपाल को इस प्रोजेक्ट से खूब फायदा होगा। ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी के मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाता है। यहां बनने वाले वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच भारतीय रेल सिस्टम के नए दौर की शुरुआत करेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के डेवलपमेंट को स्पीड देने और जॉब्स के नए मौके पैदा करने वाला ये प्रोजेक्ट पास के इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप को भी फायदा पहुंचाएगा।

मध्य प्रदेश में डेवलपमेंट की नई स्टोरी लिखेंगे: डॉ. यादव

डॉ. यादव ने रेल कोच फैक्ट्री को प्रदेश के डेवलपमेंट का बड़ा कदम बताया और कहा कि पीएम मोदी के लीडरशिप में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की नई स्टोरी लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में मध्य प्रदेश और बाकी राज्यों में इनवेस्टर्स को बुलाया जा रहा है। कुछ महीने पहले बेंगलुरु में BEML के विजिट के दौरान रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला लिया गया था।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के मकसद से काम करेगा प्लांट

‘ब्रह्मा’ प्लांट पूरी तरह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के गोल्स के साथ काम करेगा। प्लांट में यूज होने वाली ज्यादातर टेक्नॉलजी और मटेरियल्स इंडिया में डेवलप और मैन्युफैक्चर होंगे, जिससे फॉरेन डिपेंडेंसी कम होगी। ये प्रोजेक्ट प्रदेश को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में नेशनल लेवल पर लीडर बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

प्लांट के कंस्ट्रक्शन में एनवायरनमेंटल स्टैंडर्ड्स का खास ध्यान रखा जाएगा। यहां जीरो लिक्विड वेस्ट सिस्टम, सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी का यूज, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और ग्रीन लैंडस्केपिंग होगी। कंस्ट्रक्शन में रिसाइकिल्ड और सस्टेनेबल मटेरियल्स यूज करके इसे ग्रीन फैक्ट्री स्टैंडर्ड्स के हिसाब से बनाया जाएगा।

प्रोजेक्ट की शुरुआती प्रोडक्शन कैपेसिटी 125 से 200 कोच हर साल होगी, जिसे 5 साल में बढ़ाकर 1100 कोच सालाना किया जाएगा। इस यूनिट से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट हजारों जॉब्स क्रिएट होंगी, जिससे प्रदेश के यूथ को अपने स्टेट में हाई-लेवल इंडस्ट्रियल जॉब्स मिलेंगी। साथ ही, यहां डेवलप होने वाली टेक्निकल स्किल्स प्रदेश को हाई-स्पीड रेल और मेट्रो मैन्युफैक्चरिंग के ग्लोबल मार्केट में कॉम्पिटिटिव बनाएंगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!