MPPSC NEWS - माइनिंग ऑफिसर रिक्त पदों की संख्या में कटौती, वैज्ञानिक अधिकारी उम्मीदवारी निरस्त

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित खनि अधिकारी चयन परीक्षा 2024 के रिक्त पदों में संशोधन किया गया है। इसके तहत तारीख के पदों की संख्या में कटौती कर दी गई है। एक अन्य विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा "वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक" के पद हेतु उम्मीद्वारी निरस्त किए एवं वांछित अभिलेख प्रस्तुत किए गए आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति अभ्यावेदन के निराकरण किए जाने संबंधी सूचना एवं अर्हकारी परीक्षा के प्राप्त अंकों की मेरिट सूची अनुसार विज्ञापित पदों के अनुपात में कट ऑफ मार्क्स से कम अंक होने पर उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना जारी की गई है। 

MPPSC – Reduction in the number of Mining Officer vacancies

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र में बताया गया है, खनिज साधन विभाग के पत्र क्रमांक 2911 /2101289/2024/12/1 दिनांक 18/07/2025 में उल्लेख किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 13300 / 2017 श्री सतीश कुमार मिश्रा विरुद्ध मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 30.05.2024 के अनुक्रम में विभागीय आदेश दिनांक 17.06.2025 द्वारा श्री सतीश कुमार मिश्रा को खनि अधिकारी (अनारक्षित श्रेणी) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। अतः विभाग द्वारा अनारक्षित श्रेणी के 01 पद को कम किए जाने का अनुरोध किया गया है। अतः विभाग के अनुरोध पर उपरोक्त विज्ञापन के रिक्ति विवरण को संशोधित किया जाता है। सूचना पत्र की डाउनलोड कॉपी इसी समाचार में संलग्न है। 

MPPSC: Scientific Officer Physics Selection Test, Candidature Cancelled PDF Download

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, विज्ञप्ति दिनांक 27.03.2025 के पैरा-06 में कुल 30 आवेदकों की उम्मीदवारी उनके नाम के सम्मुख दर्शाए गए कारणों से निरस्त की गई है, उक्त निरस्त किए गए कुल-30 आवेदकों में से कुल 11 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। उक्त 11 आवेदकों के आवेदन पत्र के साथ संलग्न आपत्ति अभ्यावेदनों के जॉच / परीक्षण उपरांत, आपत्ति अभ्यावेदन आदेशानुसार निम्न आवेदकों के नाम के सम्मुख दर्शित कारणों से अमान्य किए जाते है। विज्ञप्ति के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:- 
सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञप्ति (4 page pdf file) डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!