MP WEATHER FORECAST - 9 जिलों में बाढ़, 6 में घनघोर वर्ष का रेड अलर्ट, 13 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी

मध्य प्रदेश में मानसून का पहले राउंड भारी पड़ गया है। सावन के पहले दिन आधे मध्य प्रदेश की जमीन पानी में डूबी हुई थी। सावन के पहले सोमवार भी कुछ ऐसी स्थिति बनने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश की 9 जिलों में बाढ़ और 6 जिलों में घनघोर वर्षा का खतरा है इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब होता है कि बारिश और बाढ़ से बचने के लिए सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए। जब तक की खतरा टल नहीं जाता है, नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएं।

flash flood risk - Agar-Malwa, Dhar, Guna, Indore, Jhabua, Mandsaur, Neemuch, Rajgarh, Ratlam and Ujjain

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के आगर-मालवा, धार, गुना, इंदौर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन जिलो की नदियों में अचानक बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में जो नदियां बह रही है। उनके ऊपरी इलाकों में भयंकर बारिश होने वाली है। इसलिए उपरोक्त जिलों में नदी किनारे बारिश हो या ना हो लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। सभी जिलों के कलेक्टर्स को कहा गया है कि वह अपने इलाकों में इस बात की मुनादी करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि, FFR ALERT रहने तक लोग नदियों से दूर रहें। 

Mandsaur, Neemuch, Guna, Ashoknagar, Shivpuri, Sheopur - RED ALERT

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उपरोक्त सभी जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और घनघोर वर्षा होगी। इसके कारण निचले इलाकों में पानी भर जाएगा। नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी। उपरोक्त जिलों में जितनी भी नदियों का कैचमेंट एरिया है, उन सभी नदियों में जलस्तर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने उपरोक्त सभी जिलों के कलेक्टरों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए और बाढ़ में फंसे हुए नागरिकों को और रेस्क्यू करने के लिए, हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि, मौसम के सामान्य होने तक अपने घरों में रहें या फिर ऐसे स्थान पर रहे जहां वह सुरक्षित है। यदि संभव है तो निचले इलाकों को खाली कर दे। सभी जिलों के कलेक्टर अपने क्षेत्र के लोगों को नदी नालों में बहने से बचने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करें। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - 13 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार विदिशा, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो जाएगा। सभी जिलों के कलेक्टर्स को अलर्ट किया गया है कि, वह अपने-अपने क्षेत्र में नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहें और किसी भी स्थिति में जान का जोखिम नहीं उठाने के लिए अपील जारी करें। उपरोक्त के अलावा सिहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर जिलों में भारी वर्षा होगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वह मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों को संचालित करें और किसी भी स्थिति में कोई जोखिम नहीं उठाएं। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में मौसम सुहावना रहेगा 

सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, पांढुर्णा जिलों में मौसम सुहावना रहेगा। इनमें से कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। अलबत्ता वज्रपात का खतरा है। इसलिए यह येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!