MP IAS TRANSFER LIST - मध्य प्रदेश राजधानी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की तबादला सूची

Madhya Pradesh Bureaucracy Reshuffle: Major IAS Transfers & New Postings

मध्य प्रदेश में राज्य शासन (state government) ने आज, 06 जुलाई, 2025 को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) करते हुए कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले (transfers) और नवीन पदस्थापनाएं (new postings) की हैं। यह कदम प्रशासनिक दक्षता (administrative efficiency) और नीति कार्यान्वयन (policy implementation) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस फेरबदल से मध्य प्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) और शासन व्यवस्था (governance system) पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।

Dr. Rajesh Kumar Rajora and Sanjay Kumar Shukla Lead

तबादला सूची में सबसे प्रमुख नामों में से एक डॉ. राजेश कुमार राजौरा (1990 बैच) हैं, जिन्हें अब अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और नर्मदा घाटी विकास विभाग के साथ-साथ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, संजय कुमार शुक्ला (1994 बैच) को अब अपर मुख्य सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी दी गई है। ये नियुक्तियां मध्य प्रदेश में विकास परियोजनाओं (development projects in Madhya Pradesh) और शहरी नियोजन (urban planning) के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

Impact on State Administration: Senior IAS Officers Get Crucial Roles

श्रीमान डी.डी. आहूजा (1996 बैच) को प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग और पशुपालन तथा मत्स्य विकास विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रीमान एम. सेलवेन्द्रन (2002 बैच) अब सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। ये बदलाव ग्रामीण विकास (rural development), कृषि नीति (agricultural policy) और सहकारी आंदोलन (cooperative movement) को सीधे प्रभावित करेंगे। मध्य प्रदेश के किसान (farmers of Madhya Pradesh) और कर्मचारी वर्ग (employee class) इन नियुक्तियों से प्रभावित हो सकते हैं।

Raj Bhavan & Public Service Commission Witness Changes

श्री नीरेश मंडलोई (1993 बैच) को अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमान नीरज मंडलोई (1993) को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। ये अधिकारी अब राजस्व मंडल (Revenue Board) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में भी बदलाव देखने को मिला है, जहां श्रीमती राखी सहाय (2015 बैच) को सचिव, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर का प्रभार सौंपा गया है। यह फेरबदल लोक सेवा वितरण (public service delivery) और प्रशासनिक जवाबदेही (administrative accountability) में सुधार लाने के सरकार के इरादे को दर्शाता है। यह एमपीपीएससी तैयारी (MPPSC preparation) करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी प्रासंगिक खबर है।

Additional Responsibilities & Future Outlook of Madhya Pradesh Bureaucracy

अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर रहीं सुश्री तुन्नी हुडा भामसे (2014 बैच) को मध्य प्रदेश वित्त निगम, इंदौर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये अतिरिक्त जिम्मेदारियां (additional responsibilities) दर्शाती हैं कि सरकार युवा और अनुभवी अधिकारियों (young and experienced officers) को महत्वपूर्ण भूमिकाएँ सौंप रही है। यह फेरबदल मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी (Madhya Pradesh bureaucracy) को और अधिक गतिशील बनाने और जन कल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!