Jabalpur Heavy Rainfall Alert 2025: Schools Closed, Bargi Dam Gates Open
जबलपुर में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों में heavy rainfall की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, CBSE, ICSE और नवोदय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। Monsoon 2025 की इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है। मौसम विभाग ने red alert जारी कर flood warning दी है, जिसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Jabalpur Anganwadi Holiday 2025: Monsoon Red Alert Issued
जबलपुर में monsoon rainfall के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग के red alert को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 7 और 8 जुलाई को बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने सभी परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की सूचना देने और निगरानी के निर्देश दिए हैं। हालांकि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को केंद्रों पर उपस्थित रहने को कहा गया है। यह कदम flood risk को देखते हुए उठाया गया है।
Bargi Dam Update 2025: 9 Gates Open, Narmada River Flood Alert
बरगी डैम (Bargi Dam) में जलस्तर नियंत्रित करने के लिए 6 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे 9 गेट 1.33 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोले गए। वर्तमान में जलस्तर 417.55 मीटर और live capacity 1865.50 MCM (58.66%) है। कुल जल निकासी 1578 क्यूमेक्स है, जिसमें से 1478 क्यूमेक्स गेट के माध्यम से और 100 क्यूमेक्स RBPH से छोड़ा जा रहा है। Narmada River के निचले इलाकों में flood alert जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में 23.55 मिमी बारिश दर्ज की गई, और संचयी वर्षा 456.47 मिमी हो चुकी है।
Madhya Pradesh Monsoon 2025: Flood Situation in 25 Districts
मध्यप्रदेश में monsoon 2025 के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण 25 जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। उमरिया में 9 घंटे में 3.5 इंच बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए। शहडोल में 4 इंच बारिश के कारण 40% शहर जलमग्न हो गया, और रेलवे स्टेशन पर flooded tracks के कारण ट्रेनें 4 घंटे विलंब से चलीं। जबलपुर, मंडला, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, इंदौर सहित अन्य जिलों में भी heavy rainfall दर्ज की गई। MP weather update के अनुसार, कई नदी-नाले उफान पर हैं, और उमरिया से संपर्क टूट गया है।
MP Weather Forecast 2025: Heavy Rainfall in Jabalpur, Shahdol, Umaria
मध्यप्रदेश के कई जिलों में monsoon rainfall का असर देखने को मिल रहा है। मंडला में 1.5 इंच, जबलपुर में 1 इंच, और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 0.75 इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, बालाघाट, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, शहडोल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, और विदिशा में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। Weather forecast के अनुसार, heavy rainfall और flood risk की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |