मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे कि, भोपाल की सड़कों पर फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट के बिना दौड़ रहे अवैध वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जाए. आज उस निर्देश का पहला रिजल्ट मिला है. कलेक्टर की टीम ने सेंट मैरी स्कूल और मदर टेरेसा स्कूल के सात वाहनों को जप्त कर लिया है.
भोपाल में चूना भट्टी और कोलार रोड पर आरटीओ चेकिंग
भोपाल के जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि, गुरुवार को चूना भट्टी और कोलार रोड इलाके में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सात स्कूल वैन और मैजिक वाहन जब्त किए गए। ये सभी वाहन बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट और बीमा के स्कूल बच्चों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहे थे। जब्त किए गए वाहनों में सेंट मैरी स्कूल और मदर टेरेसा स्कूल के छात्र-छात्राएं सवार थे। कार्रवाई के दौरान सभी वाहनों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और यातायात थाना परिसर में निराकरण हेतु खड़ा किया गया है।
आरटीओ वाले चुन चुन कर कार्रवाई करते हैं
उल्लेख करना उचित हुआ कि पिछले दिनों परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण, भोपाल की सड़कों पर छुट्टी के दिन हाई स्पीड में दौड़ रही एक बस ने रेड लाइट में खड़ी स्कूटी में टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर सवार महिला डॉक्टर की मौत हो गई थी। पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि स्कूल बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका था। बस पूरी तरह से खटारा थी। आज भी भोपाल की सड़कों पर ऐसी सैकड़ो यात्री बस और स्कूल बस दौड़ रही है। इतने दिनों में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।