छतरपुर कलेक्टर का पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त करवाई - MP NEWS

0
मध्य प्रदेश में कलेक्टर के डिपार्मेंट, अर्थात राजस्व विभाग में हर काम के लिए रिश्वत ली जाती है। नामांतरण जैसा काम जिसके लिए शासन एक नंबर में फीस लेता है, उस काम के लिए भी रिश्वत ली जाती है। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम में छापा मार कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के पटवारी को, रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पिछले तीन दिनों में इस प्रकार का यह पांचवा मामला है। 

छतरपुर में पटवारी श्यामलाल अहिरवार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में Sagar Lokayukt Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक Patwari को Bribe लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। Patwari श्यामलाल अहिरवार एक व्यक्ति से Land Ownership Transfer (नामांतरण) के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के आधार पर Lokayukt Sagar की टीम ने सोमवार, 16 जून 2025 को Trap Operation आयोजित की और आरोपी Patwari को उसके घर पर 4,000 रुपये की Bribe लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरिया निवासी फरियादी पुष्पेंद्र अहिरवार ने 6 जून 2025 को Lokayukt Sagar में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके नाना हरिराम की मृत्यु नवंबर 2024 में हो गई थी। उनकी Will के अनुसार, उनकी Land पुष्पेंद्र के नाम होनी थी। इसके लिए जब उसने Patwari से संपर्क किया, तो Patwari ने Namantaran Process के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी। फरियादी ने अपनी खुशी से ₹1000 दे दिए थे लेकिन आरोपी शेष 4,000 रुपये की मांग कर रहा था। बिना रिश्वत के नामांतरण करने को तैयार नहीं था। 

शिकायत के बाद Police Superintendent Lokayukt Sagar, योगेश्वर शर्मा के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद Lokayukt Inspector रंजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष Trap Team गठित की गई। 16 जून 2025 को टीम ने छतरपुर शहर के देरी रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी में Patwari श्यामलाल अहिरवार के निजी मकान पर छापा मारा। जैसे ही उसने फरियादी से 4,000 रुपये Bribe के रूप में लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। 

कार्रवाई के दौरान Patwari के पास से केमिकल युक्त रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!