जबलपुर। अनुविभागीय Revenue Officer गोरखपुर ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र कछपुरा में उर्मिला शर्मा, नेहा चक्रवर्ती, सोहिल यादव, प्रियंका बेन, रुक्मणी पटेल, किरण वर्मन, और रिया केवट के BPL Card की जांच के दौरान प्रकरण संज्ञान में आया। इस संबंध में नायब तहसीलदार गोरखपुर और पटवारी प्रभात परौहा की एक समिति गठित की गई।
समिति की जांच के उपरांत अभिमत में पाया गया कि सरिता कोष्टा (उर्फ पीहू कोष्टा, सही नाम पार्वती कोष्टा) ने आवेदकों से अवैध तरीके से राशि लेकर फर्जी और कूटरचित तरीके से अनुविभागीय Revenue Officer के Signature का दुरुपयोग कर फर्जी BPL Card का आदेश जारी किया। फर्जी और कूटरचित तरीके से शासकीय अभिलेख तैयार करने तथा Fraud करने के कारण थाना गोरखपुर में Indian Civil Security Code 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3), और 340(2) के तहत FIR दर्ज की गई है।