MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग - BHOPAL SAMACHAR

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 1 जून 2025 को होने वाली सहायक प्राध्यापक परीक्षा की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने हेतु उम्मीदवारों द्वारा ज्ञापन प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वो परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का निवेदन कर रहे हैं। इसके लिए उनके पास अपने तर्क भी हैं। 

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तारीख क्यों बढ़ाना चाहिए

(1) सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के सभी बड़े विषयों के परीक्षा परिणाम नहीं आए है जिससे इस परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र पुनः उसी परीक्षा में दोबारा शामिल हो रहे जिनके सफल होने के ज्यादा उम्मीद है ऐसी स्थिति में नए छात्रों के साथ अन्याय होगा, क्यों कि मुख्य परीक्षा के परिणाम में वेटिंग लिस्ट भी जारी नहीं होती ऐसे में नए छात्र मुख्य परीक्षा में ही असफल हो जाएंगे।
(2) कुछ विषयों के साक्षात्कार निरंतर चल रहे और कुछ विषयों की साक्षात्कार दिनांक भी घोषित नहीं हुई इस स्थिति में सभी छात्र भ्रम की स्थिति में है।
(3) आयोग का ही मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MPSET) में ये नियम था कि जो छात्र NET या MPSET उत्तीर्ण है वो फॉर्म नहीं भर सकते क्यों कि इससे नए छात्रों को मौका नहीं मिलेगा इस स्थिति में सहायक प्राध्यापक परीक्षा में भी जो एक बार पास हो दोबारा वो परीक्षा में ना बैठे जिससे नए छात्र को मौका मिले ऐसा तभी संभव है जब परीक्षा आयोजित कराने से पहले रिजल्ट जारी किए जाएं।
(4) सहायक प्राध्यापक की वेकेंसी हर वर्ष नहीं आती अभी तक केवल वर्ष 1991ए 2017, और 2022 में आयोजित हुई अतः 2022 की वेकेंसी पूर्ण ना होने तक परीक्षा आयोजित ना कराई जाए।
(5) कंप्यूटर साइंस के सह विषय बाद में जोड़े गए जिससे हजारों अभ्यर्थी बाहर हो गए जो कोर्ट गए उन्हें ही केवल आवेदन का मौका मिला अतः सभी पात्र अभ्यर्थियों को मौका दिया जाना चाहिए।

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि उपर्युक्त बिंदुओं के आधार पर सहायक प्राध्यापक परीक्षा की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की कृपा करें। विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!