IPPB POST OFFICE LOAN - भारत में अब पोस्ट ऑफिस से लोन भी मिलेंगे, संचार मंत्रालय की घोषणा

क्या बात है! अब आपको लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सीधा पोस्ट ऑफिस जाओ और अपना काम करा लो! जी हां। अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने हाथ मिला लिया है। इसका मतलब ये है कि अब आप अपने प्यारे पोस्ट ऑफिस से भी पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन और प्रॉपर्टी पर लोन ले पाएंगे। है ना एकदम धांसू खबर?

अब Loan मिलेगा Post Office में

अब तक पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा होते थे, चिट्ठी-पत्री आती थी, लेकिन अब ये लोन भी देगा। संचार मंत्रालय ने ये बड़ा ऐलान किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, जो कि भारत सरकार का अपना है, और आदित्य बिड़ला कैपिटल, जो फाइनेंस की दुनिया में एक बड़ा नाम है, दोनों ने मिलकर ये स्कीम शुरू की है। इनका मकसद है कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में, हर किसी को आसानी से लोन मिल सके।

Process है Super Easy और Digital

अब आप सोच रहे होंगे कि लोन लेने का प्रोसेस बड़ा लंबा होगा? अरे नहीं भाई! IPPB के कस्टमर्स आदित्य बिड़ला कैपिटल के हाई-टेक डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इसमें अप्रूवल भी फटाफट मिलेगा, डॉक्यूमेंट्स भी कम लगेंगे और डिस्बर्समेंट भी बिना किसी टेंशन के हो जाएगा। ये सब कुछ AI और डेटा एनालिटिक्स की मदद से होगा, ताकि आपकी हर जरूरत पूरी हो सके।

MD और CEO क्या बोले?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के MD और CEO, श्री आर. विश्वेश्वरन ने कहा कि वे आदित्य बिड़ला कैपिटल के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनके कस्टमर्स को आसानी से और डिजिटल तरीके से लोन मिल पाएगा। उनका विज़न है कि इंडिया के हर आम आदमी को बेस्ट बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मिलें।

वहीं, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के NBFC के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नामित), श्री राकेश सिंह ने कहा कि ये पार्टनरशिप फाइनेंशियल इंक्लूजन बढ़ाएगी और लोगों को लोन तक आसान पहुंच देगी। IPPB की इतनी बड़ी रीच और आदित्य बिड़ला कैपिटल की आसान डिजिटल लोन एप्लीकेशन प्रोसेस से वे एक बड़े कस्टमर बेस को सर्विस दे पाएंगे।

तो देर किस बात की? अगर आपको लोन चाहिए, तो अब आपके घर के पास वाले पोस्ट ऑफिस में भी आपको ये फैसिलिटी मिल जाएगी! कैसा लगा ये नया सिस्टम, बताना ज़रूर।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!