पाकिस्तान के लिए काम करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार की गई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की जांच के लिए मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। ज्योति मल्होत्रा पिछले साल 2024 में इंदौर एवं उज्जैन आई थी। पुलिस जानना चाहती है कि वह यहां पर क्या करने के लिए आई थी। याद दिलाना जरूरी है कि, 2019 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जाने वाला है।
जानकारी कलेक्ट करने सौंदर्य का भी उपयोग करती थी
ट्रैवल ब्लॉगर के नाम पर ज्योति मल्होत्रा भारत के कई शहरों में घूमती थी। पुलिस का कहना है कि, पाकिस्तान के निर्देश पर और पाकिस्तान से मिलने वाली अवैध फंडिंग के लिए ज्योति मल्होत्रा उन शहरों में जाकर जानकारी कलेक्ट की करती थी जहां के बारे में पाकिस्तान से उसे निर्देश मिलता था। वह वीडियो बनाने के बहाने कई संवेदनशील स्थानों तक चली जाती थी। जानकारी कलेक्ट करने के लिए अपने सौंदर्य का भी उपयोग कर लेती थी। अब उसके प्रत्येक वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है।
वीडियो के माध्यम से किसको संकेत दिया था
इसी दौरान पाया गया कि, ज्योति मल्होत्रा उज्जैन आई थी। उसके वीडियो में उज्जैन रेलवे स्टेशन आने तक की यात्रा दिखाई गई है परंतु उज्जैन में वह कहां पर गई। उसने क्या देखा, ऐसा कोई वीडियो नहीं है। इसके बाद एक और वीडियो मिलता है जिसमें वह इंदौर बस स्टैंड पर बस के माध्यम से दिल्ली वापस जाते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है जैसे वह इस वीडियो के माध्यम से किसी को संकेत दे रही थी। मैं उज्जैन पहुंच गई हूं, काम पूरा हो गया है और इंदौर से दिल्ली वापस जा रही हूं।
उज्जैन की कौन सी इनफार्मेशन पाकिस्तान को दी है
मध्य प्रदेश पुलिस आप जानना चाहती है कि वह उज्जैन में आई थी तो कहां गई थी, इंदौर में कितने स्थान पर विजिट किया है। ट्रैवल ब्लॉगर है तो फिर उज्जैन और इंदौर जाकर कोई वीडियो क्यों नहीं बनाया। क्या ज्योति ने उज्जैन और इंदौर की कोई इनफॉरमेशन पाकिस्तान के साथ शेयर की है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |